भांजे के साथ भाग रही थी महिला, एक्सिडेंट हुआ तो छोड़कर भागा… अब पति से मा… – भारत संपर्क

0
भांजे के साथ भाग रही थी महिला, एक्सिडेंट हुआ तो छोड़कर भागा… अब पति से मा… – भारत संपर्क

हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र में शिवपुरी पोहरी रोड पर घर से भागते समय मामी-भांजे की बाइक फिसल गई. हादसे में प्रेमी युगल के साथ-साथ महिला की एक बेटी भी घायल हुई है. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार सिरसौद के चाहर निवासी राजू कुशवाह की पत्नी 30 साल की अंजली के रिश्ते में भांजे लगने वाले सालौदा मजापुर निवासी नरेंद्र कुशवाह से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते दोनों ने घर से भागने का प्लान तैयार कर लिया. इसी क्रम में रविवार को अंजली घर से शौच करने के बहाने अपने बेटे और बेटी को लेकर निकली. पूर्व निर्धारित प्लान के तहत नरेंद्र कुशवाह अपनी मोटर साइकिल लेकर गांव के बाहर आ गया. अंजली और नरेंद्र दोनों बच्चों को बाइक पर बिठाकर वहां से शिवपुरी की तरफ भागे, इसी दौरान रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई.

घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अंजली के पति राजू कुशवाह का कहना है कि अंजली शौच के बहाने घर से निकली थी और नरेंद्र के साथ भाग रही थी. उसके अनुसार अंजली को पूर्व में भी समझाने का प्रयास किया था परंतु वह नहीं मानी. फिलहाल घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है.
8 साल पहले हुए शादी
महिला की शादी करीब 8 साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे हैं. महिला के पति ने बताया कि कुछ समय से उसकी पत्नी बुआ की लड़की के बेटे से मोबाइल पर बातचीत कर रही थी. शनिवार दोपहर वह दोनों बच्चों को लेकर शौच की बात कहकर घर से निकली और प्रेमी के साथ बाइक पर सवार होकर भाग गई.
महिला ने मांगी माफी
इसी दौरान आटा मिल के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे महिला और उसकी बेटी घायल हो गई. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं हादसे के बाद प्रेमी मौके से बाइक लेकर भाग निकला. अपनी प्रेमिका को घायल अवस्था में छोड़कर भाग जाने वाले प्रेमी की बात जो भी इलाके में सुन रहा है वह खूब मखौल उड़ा रहा है. वही महिला भी अपने पति से अपनी गलती के लिए माफी मांगती नजर आ रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ganesh Chaturthi 2025: घर पर इस तरह बनाएं इको-फ्रेंडली गणपती, अभी से शुरु कर लें…| यूक्रेन का दिल क्यों लेना चाहते हैं रूसी राष्ट्रपति पुतिन? डोनबास दोनों देशों के लिए… – भारत संपर्क| *नाबालिक बालिका का अपहरण कर जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने…- भारत संपर्क| एशिया कप में भारत- पाकिस्तान मैच… टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इतने क्रिक… – भारत संपर्क| भांजे के साथ भाग रही थी महिला, एक्सिडेंट हुआ तो छोड़कर भागा… अब पति से मा… – भारत संपर्क