गाली देने से मना किया तो दो भाइयों ने बुजुर्ग को लाठियों से…- भारत संपर्क

0
गाली देने से मना किया तो दो भाइयों ने बुजुर्ग को लाठियों से…- भारत संपर्क

बिलासपुर।
हिरी थाना अंतर्गत ग्राम अटर्रा में गुरुवार शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसमें गाली देने से मना करने पर दो भाइयों ने एक बुजुर्ग की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 65 वर्षीय प्यारेलाल निषाद के रूप में हुई है। आरोपी रामलाल बघेल और उसका भाई जीवन बघेल पुलिस की गिरफ्त में हैं।

घटना का पूरा विवरण
गुरुवार की शाम करीब सात बजे प्यारेलाल निषाद अपने परिवार – बेटे रामशंकर निषाद, बहू चंद्रिका निषाद और नातिन लक्ष्मी निषाद – के साथ घर पर थे। इस दौरान गांव का ही निवासी रामलाल बघेल नशे की हालत में अपने घर के बाहर खड़ा होकर तेज आवाज़ में गाली-गलौज कर रहा था। शोर सुनकर प्यारेलाल बाहर निकले और रामलाल को गाली देने से मना किया।

रामलाल ने मना करने पर बहस शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आया। शोर-शराबा सुनकर प्यारेलाल का बेटा और बहू बीच-बचाव करने आए, लेकिन उसी समय रामलाल का भाई जीवन बघेल भी लाठी लेकर मौके पर पहुंच गया। दोनों भाइयों ने मिलकर प्यारेलाल पर हमला कर दिया और उसके सिर पर ताबड़तोड़ छह बार लाठी से वार किए। हमले में सिर पर गंभीर चोट आने के कारण प्यारेलाल वहीं जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों पर भी हमला
घटना में बीच-बचाव करने आए प्यारेलाल के बेटे रामशंकर, बहू चंद्रिका और नातिन लक्ष्मी को भी चोटें आईं। सूचना मिलते ही 112 नंबर की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद तीनों को घर भेज दिया गया।

आरोपी पुलिस हिरासत में
घटना की जानकारी मिलते ही हिरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों – रामलाल और जीवन बघेल – को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा दोनों से पूछताछ जारी है और हत्या के संबंध में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

गांव में तनाव, सुरक्षा के इंतज़ाम
इस घटना के बाद ग्राम अटर्रा में तनाव की स्थिति बन गई है। पुलिस ने एहतियातन गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

पुलिस का बयान
हिरी थाना प्रभारी ने बताया कि, “मामला पूरी तरह से स्पष्ट है। शराब के नशे में गाली-गलौज और उसके विरोध पर हमला हुआ। दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे भेजा जा रहा है।”

पुलिस अब इस मामले में आरोपियों का मेडिकल परीक्षण करवा रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या पहले से कोई रंजिश थी।



Post Views: 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस तस्वीर में कुछ तो गड़बड़ है, ढूंढ लिया तो मान जाएंगे आप हैं जीनियस!|  हमीरपुर रोड़ के पालीघाट में लगा लंबा जाम, एंबुलेंस समेत आमजन घंटों फंसे रहे – भारत संपर्क न्यूज़ …| ईरान ने फिर शुरू किया न्यूक्लियर प्रोजेक्ट, रिपोर्ट में दावा- छिपाया 10 बमों जितना… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नवीन…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ राज्य गठन पश्चात बस्तर में 54 सिंचाई योजनाओं का हुआ निर्माण – भारत संपर्क न्यूज़ …