पत्नी ने जब शराबी पति के साथ लौटने से किया मना तो पति ने…- भारत संपर्क

0
पत्नी ने जब शराबी पति के साथ लौटने से किया मना तो पति ने…- भारत संपर्क

पत्नी ने जब जालिम पति के पास ससुराल लौटने से मना कर दिया तो वहशी पति ने कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की जान ले ली । दिल दहला देने वाली यह घटना बिलासपुर के ग्राम कुली में हुई है । आश्चर्य की बात यह है कि रिंकी और प्रकाश ने साल 2023 में लव मैरिज की थी। ग्राम कुली में रहने वाले विद्या ठाकुर की 24 वर्षीय बेटी रिंकी का विवाह ग्राम रलिया में रहने वाले 26 वर्षीय प्रकाश मैत्री से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही शराबी पति ने मारपीट शुरू कर दी, जिससे परेशान होकर हरेली के दिन रिंकी अपने मायके कुली आ गई।

इधर पति उसे वापस ले जाने आया तो रिंकी ने उसके साथ जाने से मना कर दिया। साल 2023 में दोनों ने लव मैरिज की थी और रिंकी 7 महीने की गर्भवती भी थी। जब रिंकी ने शराबी पति के साथ वापस जाने से मना किया तो गुस्से में आकर प्रकाश ने कुल्हाड़ी से उस पर एक के बाद एक कई वार कर दिए और भाग खड़ा हुआ। खून से लथपथ रिंकी को बलोदा बाजार के अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इधर रात भर की तलाशी के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर किस्मत मेहरबान, नीतीश रेड्डी की चोट ने दिया एक … – भारत संपर्क| अधिकारियों और कर्मचारियों की कॉलोनी में लगेंगे सीसीटीवी…- भारत संपर्क| चुपके से वीडियो बनाने पर भड़के अक्षय कुमार, फैन बोला- जिस तरह से उन्होंने मेरा… – भारत संपर्क| लोन पर लिया महंगा मोबाइल, चोरी होने के बाद भी भर रहा था EMI… परेशान युवक … – भारत संपर्क| दोस्ती, प्रेम, धोखा और फिर दुश्मनी… जानें गैंगस्टर चंदन मिश्रा के मर्डर…