कहां जा रहे हो? टोका तो भड़के…पहले पीटा फिर BJP नेता ने युवक को मार दी गो… – भारत संपर्क

आरोपी बीजेपी नेता
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में मामूली सी बात को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोलीबारी की घटना पाटन के वार्ड संख्या 3 के चौधरी मोहल्ले की है. जहां बीजेपी नेता आशीष ने मामूली सी कहासुनी के बाद युवक की जमकर पिटाई की. इसके बाद युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बीजेपी नेता के साथ 4-5 बदमाश भी शामिल थे. मृत युवक का नाम रामराज नंदेसरिया है. उसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है. वह रिमझा गांव का रहने वाला था.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि बीजेपी नेता आशीष बाहोरे, पप्पू बर्मन अन्य साथियों ने वारदात को अंजाम दिया है. घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
इस बात को लेकर मारी गोली
चश्मदीदों का कहना है कि मृतक के परिजनों ने कहा कि वह अपने चचेरे भाई को घर छोड़ने के लिए आया था. इसी दौरान आरोपी पप्पू बर्मन कहीं जा रहा था. उससे रामराज ने पूछा कि तुम कहां जा रहे हो? बस इतनी सी बात पर आरोपी को यह नागवार गुजरी और आरोपी पप्पू बर्मन ने अपने साथी बीजेपी नेता आशीष बहोरे को वहां पर बुला लिया.
ये भी पढ़ें
बीजेपी नेता की मां पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रह चुकीं
इसके बाद पप्पू बर्मन और मृतक रामराज में विवाद हो गया. देखते ही देखते पप्पू बर्मन के साथी बीजेपी नेता आशीष ने रामराज्य पर फायरिंग कर दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया. जहां इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो चुकी थी. आरोपी बीजेपी नेता की मां पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं. आरोपी आशीष भी बीजेपी से जुड़ा हुआ है.
पुलिस ने शुरू की जांच
इलाके में युवक की हत्या के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है. युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया है. पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए.