मुकेश अंबानी जहां 22 साल में पहुंचा पाए रिलायंस को, इस कंपनी…- भारत संपर्क

0
मुकेश अंबानी जहां 22 साल में पहुंचा पाए रिलायंस को, इस कंपनी…- भारत संपर्क
मुकेश अंबानी जहां 22 साल में पहुंचा पाए रिलायंस को, इस कंपनी ने एक दिन में कमाई उतनी दौलत

उद्योगपति मुकेश अंबानी

भारत की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को शेयर बाजार में लिस्ट हुए करीब 47 साल होने को आए हैं. धीरूभाई अंबानी के टाइम में इस कंपनी ने काफी ग्रोथ की. फिर जुलाई 2002 में जब उनके बेटे मुकेश अंबानी ने कंपनी के चेयरमैन और एमडी का पदभार संभाला तब कंपनी ने अपने कारोबार को डायवर्सिफाई करना शुरू कर दिया और इसकी तरक्की में चार चांद लगने लगे. मुकेश अंबानी के रिलायंस में 22 साल चीफ रहने के बाद आज ये जिस मुकाम पर पहुंची है, उतनी दौलत इस एक कंपनी ने महज 1 दिन में कमा ली है.

यहां बात हो रही है कंप्यूटर चिप और ग्राफिक्स कार्ड बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक एनवीडिया की जिसके शेयर (Nvidia Share Price) ने एक दिन में 16 प्रतिशत की छलांग लगाई है. इस एक दिन की ग्रोथ से उसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (Nvidia MCap) इतना बढ़ गया, जितना भारत की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का टोटल मार्केट कैप है.

रिलायंस और एनवीडिया का मार्केट कैप

रिलायंस इंडस्ट्रीज का टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज की तारीख में 20,20,470.88 करोड़ रुपए है. वहीं एनवीडिया का शेयर बीते एक दिन (22 फरवरी को) में 16 प्रतिशत बढ़कर 785.38 डॉलर पर पहुंच गया. इस तरह का कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में करीब 277 अरब डॉलर ( 22,96,107 करोड़ रुपए) का इजाफा हुआ और ये 2 ट्रिलियन डॉलर के मार्क को क्रॉस कर गया.

ये भी पढ़ें

एनवीडिया के शेयर में ग्रोथ ने सिर्फ कंपनी के इतिहास में नया मुकाम नहीं बनाया. बल्कि वॉल स्ट्रीट के इतिहास में भी एक दिन की सबसे बड़ी ग्रोथ दर्ज की. अगर एनवीडिया के टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन की बात करें, तो ये बीएसई सेंसेक्स में शामिल सभी 30 कंपनियों के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन से ज्यादा है.

आप भी लगा सकते हैं एनवीडिया में पैसा

अब अगर कोई कंपनी इतना तगड़ा रिटर्न दे रही है, तो हर कोई उसमें पैसा लगाना चाहेगा. अगर आप भी ऐसा चाहते हैं तो आप कर सकते हैं. भारतीय लोग भी एनवीडिया के शेयर में इंवेस्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक इंटरनेशनल डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट चाहिए होगा. Groww, Angle One, IND Money जैसे कई प्लेटफॉर्म इसकी सुविधा देते हैं. वहीं भारत के कई बैंकों के डीमैट अकाउंट जैसे कि ICICI Direct, HDFC Securities, Kotak Securities इत्यादि भी अमेरिका में लिस्टेड कंपनियों के शेयर में इंवेस्ट की सुविधा देते हैं. आप इनके माध्यम से इनमें निवेश कर सकते हैं.

वहीं कई सारे म्यूचुअल फंड भी ऐसे हैं, जो अमेरिकी स्टॉक्स में इंवेस्ट करते हैं. आप इनके माध्यम से भी अमेरिकी कंपनियों में पैसा लगाकर वहां निवेश कर सकते हैं और रिटर्न कमा सकते है. हालांकि शेयर बाजार में निवेश एक जोखिमभरा काम है. इसलिए एक्सपर्ट्स से सलाह- मशविरा करने के बाद ही इंवेस्ट करना सही माना जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आपातकाल में लोकतंत्र को खत्म कर दिया गया था… CM मोहन यादव का कांग्रेस पर … – भारत संपर्क| भारत पाकिस्तान की टक्कर 19 जुलाई को होगी, एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान | ind… – भारत संपर्क| Raigarh News: उप मुख्यमंत्री अरूण साव निर्माण कार्यों की प्रगति…- भारत संपर्क| Indian 2 Trailer: करप्शन और नाइंसाफी मिटाने लौटा ‘हिंदुस्तानी’, कमल हासन ने लूट… – भारत संपर्क| किसानों और छात्रों को सौगात… CM मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक में लिये… – भारत संपर्क