जिसे बम बताते हैं राहुल गांधी, वो निकली छुरछुरी… टीवी9 बैठक में गिरिराज…


गिरिराज सिंह और राहुल गांधी.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गुरुवार को बेगूसराय में टीवी9 डिजिटल बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा पर भी सवाल उठाए.
उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो जिस बात को बम बनाकर पेश कर रहे हैं, वह कोई बम नहीं है, वह सिर्फ हवा है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि यदि मैं बिहार की भाषा में बोलूं तो बिहार में छुरछुरी पटाखा होता है, उसको लोग मिर्ची पटाखा भी कहते हैं. यह सिर्फ और सिर्फ माहौल बना रहे हैं. इसमें कहीं कुछ भी नहीं है.
सेल्फ गोल कर रहे राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को निशाना बनाकर राहुल गांधी सेल्फ गोल कर रहे हैं. जिस राज्य का वह हवाला दे रहे हैं. उसराज्य से जीतकर आए हैं, वहां इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.गिरिराज सिंह ने कहा कि वो कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं, जिसका कोई सर पैर नहीं होता है.
राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर चुनाव आयोग की मदद से वोट चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं. उनका आरोप है कि चुनाव आयोग बीजेपी की मदद कर रहा है. गुरुवार को भी राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोटरों के नाम काटने के आरोप लगाये हैं और कहा कि चुनाव आयुक्त की इसमें मदद मिल रही है.
गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर बड़ा हमला
राहुल गांधी के आरोप पर गिरिराज सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि संसदीय इतिहास में अभी तक इतना नॉन सीरियस और कन्फ्यूज्ड नेता प्रतिपक्ष नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग उन्हें कई बार हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा है, लेकिन उन्होंने कोई भी हलफनामा दायर नहीं किया है. वो पूरी तरह से कन्फ्यूज्ड हैं और सेल्फ गोल करते रहते हैं.
उन्होंने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा पर भी तंज कसते हुए कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य बांग्लादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या को बचाना था, लेकिन उनका एजेंडा है कि बिहार से रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को खोज-खोजकर राज्य से बाहर किया जाएगा.