मानवता के नाम पर फिलिस्तीनियों पर न करें हमला… इजराइल से WHO की अपील | israel hamas… – भारत संपर्क

0
मानवता के नाम पर फिलिस्तीनियों पर न करें हमला… इजराइल से WHO की अपील | israel hamas… – भारत संपर्क
मानवता के नाम पर फिलिस्तीनियों पर न करें हमला...  इजराइल से WHO की अपील

राफा में रह रहे फिलिस्तीनी

गाजा पर इजराइल का हमला इतना ज्यादा बढ़ गए है, जो कि अब नरसंहार का रूप ले चुका है. इन हमलों की वजह से गाजा की ज्यादातर आबादी ने गाजा के शहर राफा में शरण ली हुई है. फिलिस्तीनियों के बिगड़ते हालात को देखते हुए और आने वाले समय में स्थिति के और खराब होने के डर से वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के हेड ने इजराइल से राफा पर हमला न करने की अपील की है.

इजराइल-हमास की जंग अपने छठे महीने में पहुंच चुकी है. इजराइल के लगातार गाजा पर किए जा रहे हमले में कई हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. गाजा की स्थिति दिन पर दिन बदतर होती जा रही है. इन हमलों में गाजा के कई घर तबाह हो चुके हैं, जिससे लोग अब शरण लेने के लिए राफा का रुख कर रहे हैं. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को पूरी तरह से खत्म करने के लिए इजराइली सेना को गाजा के शहर राफा पर हमला करने की मंजूरी दे दी है.

राफा पर हमला न करने की अपील

राफा में हमला होने से बड़ी संख्या में आम नागरिकों मौतें होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस को ध्यान में रखते हुए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के हेड टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए इजराइल से राफा पर हमला न करने की अपील की है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि “मैं राफा पर जमीनी हमले के साथ आगे बढ़ने की इजरायली योजना की रिपोर्टों के बारे में गंभीर रूप से चिंतित हूं.” साथ ही उन्होंने कहा कि इस इलाके में लोगों की बड़ी संख्या ने शरण ली हुई है और अगर शहर पर हमला किया जाता है तो इलाके में हिंसा के बढ़ने से ज्यादा की संख्या में लोग मारे जाएंगे.

ये भी पढ़ें

राफा में हैं 1 मिलियन से ज्यादा लोग

बता दें कि इस समय में राफा में करीब 1 मिलियन से ज्यादा लोग मौजूद हैं. घेब्येयियस ने कहा कि राफा में रह रहे लोगों के लिए जाने के लिए अब कोई भी सुरक्षित स्थान नहीं है. इजराइल से अपील करते हुए उन्होंने लिखा कि मानवता के नाम पर, हम इजराइल से अपील करते हैं कि वह आगे बढ़ने की बजाय शांति की दिशा में काम करें. नेतन्याहू ने इजराइली सेना को राफा पर हमले की मंजूरी देने के साथ कहा था कि वह हमले से पहले आम नागरिकों को दूसरी जगह पर ले जाएंगे, इसके बाद हमास का खात्मा करने के लिए राफा पर हमला करेंगे.

इस बात को ध्यान में रख कर घेब्येयियस ने कहा कि गाजा में कहीं पर भी सुरक्षित स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं, जहां पर वे आसानी से पहुंच सके. आगे उन्होंने बताया कि इस वक्त के जो हालात हैं इसमें इस जंग में इजराइल के हमलों की मार झेल रहे लोग शारीरिक तौर से काफी कमजोर हैं. इनमें ज्यादा कि संख्या में लोग बीमार हैं और भूखे हैं, जिससे उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना मुमकिन नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*चोरों के हौसले बुलंद, ठेले में हुई चोरी, बाइक छोड़कर जंगल की ओर भागे…- भारत संपर्क| Oily Skin Care Myths: ऑयली स्किन केयर से जुड़ी गलतफहमियां, जिनपर ज्यादातर लोग…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : 1200 से अधिक श्रमिकों का हुआ नि:शुल्क परीक्षण, रायगढ़ में हुआ… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: दोस्ती में दरार? अभिषेक बजाज ने आवेज़ दरबार को दी फरहाना-नेहल से… – भारत संपर्क| ऑपरेशन सिंदूर में नहीं हुई थी मध्यस्थता… पाकिस्तान ने खुद खोली ट्रंप के दावे की… – भारत संपर्क