कौन है अनमोल बिश्नोई? जिसने सलमान खान के घर पर करवाया हमला | who is anmol… – भारत संपर्क

0
कौन है अनमोल बिश्नोई? जिसने सलमान खान के घर पर करवाया हमला | who is anmol… – भारत संपर्क
कौन है अनमोल बिश्नोई? जिसने सलमान खान के घर पर करवाया हमला

सलमान खान को मिली अनमोल बिश्नोई से धमकी

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. मामले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. इस मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले में जो नाम सामने आ रहा है वो है अनमोल बिश्नोई. अनमोल बिश्नोई का नाम इससे पहले सिद्धू मूसेवाला केस में भी आया था. अब इस केस में अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. आखिर कौन है अनमोल बिश्नोई और उन्होंने ऐसा क्यों किया, आइये जानते हैं.

रविवार यानी 14 अप्रैल को सलमान खान के घर में के बाहर तड़के सुबह बाइक पर सवार दो लोगों ने फायरिंग की और निकल गए. इसके बाद से ही हर तरफ हलचल मच गई. अभी कई तरह के अनुमान लगाए ही जा रहे थे कि इस मामले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के जरिए अनमोल बिश्नोई ने ली. वो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. उसने सलमान खान के नाम एक संदेश लिखा और कहा कि उन्हें आखिरी चेतावनी दी जा रही है.

पोस्ट में क्या लिखा?

सलमान को दी गई चेतावनी में लिखा था- हम अमन चाहते हैं जुल्म के खिलाफ. फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही. सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है. ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो. यह पहली और आखरी वार्निंग है. इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी और जिस Dawood Ibrahim और छोटा शकील को तुमने भगवान मान रखा है उसके नाम के हमने दो कुत्ते पाले हुए हैं. बाकी ज्यादा बोलने की मुझे आदत नहीं. जय श्री राम, जय भारत. (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) गोल्डी ब्रार, रोहित गोदरा, काला जठेड़ी.

ये भी पढ़ें

कौन है अनमोल बिश्नोई?

अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु सिद्धू मूसेवाला केस में भी आरोपी है. पिछले साल नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने उसके खिलाफ चार्जशीट दायर की थी लेकिन वे इस दौरान फेक पासपोर्ट बनाकर देश से भाग गया था. वो आमतौर पर अपनी लोकेशन बदलता रहता है. पिछले साल उसे केनिया में स्पॉट किया गया था.

मामले में क्या है अपडेट?

मामले की बात करें तो इस इंसिडेंट के बाद से सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. इसके अलावा ऐसा कहा जा रहा है कि हमलावरों में से एक की पहचान हो गई है. इधर सलमान खान के शुभचिंतक भी उनसे मिलने के लिए उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर पहुंच रहे हैं. बड़े नेता बाबा सिद्दीकी, एमएनएस चीफ राज ठाकरे, सलमान के भाई अरबाज खान और सोहेल खान, उनके भतीजे अरहान खान और सलमान के करीबी दोस्त राहुल कनाल सुपरस्टार से मिलने के लिए पहुंचे. वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाश शिंदे ने भी सलमान खान से फोन पर बात की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khatu Shyam Prasad : खाटू जी के प्रसाद में खाई जाने वाली ये चीज सेहत को पहुंचाती…| एशिया कप 2025 को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, सामने आया ये अपडेट – भारत संपर्क| पर्यावरण को लेकर ICJ का ऐतिहासिक फैसला, दुनिया भर की सरकारों की बढ़ सकती है चिंता – भारत संपर्क| UP: ट्रेनी महिला सिपाहियों के हंगामे का असर! 2 IPS पर एक्शन, एक को किया सस्… – भारत संपर्क| बिहार चुनाव बहिष्कार पर मंथन: RJD ने कांग्रेस के जरिये INDIA गठबंधन को भेजा…