Bobby Deol First Actress: कौन हैं बॉबी देओल की पहली हिरोइन? पति है 2700 करोड़ का… – भारत संपर्क

0
Bobby Deol First Actress: कौन हैं बॉबी देओल की पहली हिरोइन? पति है 2700 करोड़ का… – भारत संपर्क
Bobby Deol First Actress: कौन हैं बॉबी देओल की पहली हिरोइन? पति है 2700 करोड़ का मालिक

बॉबी देओल की पहली एक्ट्रेस

Bobby Deol First Actress: हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल को एक्टिंग करते हुए 30 साल हो गए हैं. अपने तीन दशक के करियर में उन्होंने कई फिल्मों और सीरीज में काम किया है. इस दौरान अभिनेता ने कई हसीनाओं के साथ स्क्रीन शेयर किया है. लेकिन, क्या आप बॉबी की पहली हिरोइन के बारे में जानते हैं? बॉबी की पहली हिरोइन के पिता सुपरस्टार थे और उनके पति भी सुपरस्टार हैं. जबकि एक्ट्रेस के पति बॉलीवुड के टॉप रईस एक्टर्स में भी शामिल हैं.

चलिए अब बिना देर किए आपको बता देते हैं कि बॉबी देओल की पहली एक्ट्रेस कौन है? तो वो नाम है ट्विंकल खन्ना. हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना की बड़ी बेटी और सुपरस्टार अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बॉबी के अपोजिट की थी. हालांकि वो बॉलीवुड में ज्यादा फिल्में नहीं कर सकीं और जल्द ही इंडस्ट्री से बतौर एक्ट्रेस दूर हो गई थीं.

एक साथ हुआ था ट्विंकल-बॉबी का डेब्यू

सिर्फ ट्विंकल खन्ना ही बॉबी की पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, बल्कि बॉबी भी ट्विंकल के पहले हीरो है. दोनों का डेब्यू फिल्म ‘बरसात’ से हुआ था. ये फिल्म 29 सितंबर 1995 को रिलीज हुई थी. सुनील दर्शन के डायरेक्शन में बनी बरसात सुपरहिट साबित हुई थी और डेब्यू फिल्म से ही बॉबी और ट्विंकल ने पहचान बना ली थी.

फ्लॉप रहा ट्विंकल का एक्टिंग करियर

बॉलीवुड में ट्विंकल ने करीब 6 साल के एक्टिंग करियर में 13 फिल्मों में अभिनय किया था. इनमें से उनकी आधी से ज्यादा फिल्में फ्लॉप निकलीं थी. बाद में उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था और फिर बतौर राइटर और प्रोड्यूसर काम किया. जबकि ट्विंकल इन दिनों मशहूर एक्ट्रेस काजोल के साथ अपने शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ से सुर्खियां बटोर रही हैं.

पति अक्षय कुमार हैं सुपरहिट

जहां ट्विंकल का करियर फ्लॉप रहा और कुछ फिल्मों में सिमट कर रह गया तो वहीं उनके पति अक्षय कुमार बॉलीवुड में 34 सालों से राज कर रहे हैं और अब तक 150 फिल्मों में काम कर चुके हैं. अक्षय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम बनाने में कामयाब हुए हैं. जबकि उनके पास बेशुमार दौलत भी है. ‘खिलाड़ी’ कहे जाने वाले अक्षय की टोटल नेटवर्थ 2700 करोड़ रुपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: मम्मी की डांट सुनकर रोई बच्ची, तो पालतू डॉगी ने यूं लगा लिया गले!| स्कूलों में कम हुआ ड्रॉपआउट दर, 13.8 फीसदी से घटकर हुआ 8.2%, जानें क्या कहती है…| 46 साल की YRF की वो हीरोइन, जिसे जीजा ने खूबसूरती देख फिल्म में कर लिया था… – भारत संपर्क| अयोध्या वाला मॉडल लखनऊ समेत इन स्टेशनों पर भी लागू, बिना लाइन में लगे मिलेग… – भारत संपर्क| कटिहार: CM नीतीश के स्वागत की कर रहे थे तैयारी, दो मजदूरों को स्कार्पियो ने…