कपिल शर्मा की नींद उड़ाने वाला हरि बॉक्सर कौन, अलवर से कैसे पहुंचा अमेरिका? ये… – भारत संपर्क

0
कपिल शर्मा की नींद उड़ाने वाला हरि बॉक्सर कौन, अलवर से कैसे पहुंचा अमेरिका? ये… – भारत संपर्क
कपिल शर्मा की नींद उड़ाने वाला हरि बॉक्सर कौन, अलवर से कैसे पहुंचा अमेरिका? ये रही गैंगस्टर की पूरी कुंडली

हरि बॉक्सर और कपिल शर्मा.

कनाडा की सरे सिटी में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के Kaps Cafe पर दूसरी बार फायरिंग के बाद कई सवाल खड़े होने लगे हैं. एक महीने में कपिल के Kaps Cafe को दूसरी बार निशाना बनाया गया है. इसका मकसद कपिल शर्मा को खौफजदा करना है. हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. उससे जुड़े गोल्डी ढिल्लों, अंकित बंधु शेरेवाला, जितेंद्र गोगी मान ग्रुप, काला राणा, आरजू बिश्नोई, हरि बॉक्सर, शुभम लोंकर और साहिल दुहन पेटवाड़ ने ली है. इसके साथ ही फायरिंग को लेकर हरि बॉक्सर ने एक ऑडियो जारी कर धमकी दी है. आइए जानते हैं कि हरि बॉक्सर कौन है.

TV9 भारतवर्ष के पास हरि बॉक्सर का डोजियर मौजूद है. डोजियर के मुताबिक, हरि बॉक्सर का असली नाम हरिचंद है. उसके पिता का नाम गिरधारी जाट है. वो राजस्थान के अलवर जिले के बांसूर थाने के चितरपुरा गांव का रहने वाला है. बात करें क्राइम कुंडली की तो इसके खिलाफ साल 2014 में राजस्थान के करौली में एक मामला दर्ज हुआ था. जिसकी एफआईआर संख्या 136/2014 है. ये मामला जिले का महावीरजी थाने में दर्ज हुआ था.

अलवर से अमेरिका कैसे पहुंचा हरि बॉक्सर?

इसके अलावा साल 2021 में हरिचंद उर्फ हरि बॉक्सर के खिलाफ जयपुर शहर (पूर्व) के थाना जवाहर सर्किल में भी एक मामला दर्ज हुआ था, जिसकी एफआईआर संख्या 409/2021 है. राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला हरि बॉक्सर अमेरिका कैसे पहुंचा, इसे लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है. साल 2024 में हरिचंद ने डंकी रूट से अमेरिका में एंट्री ली.

ये भी पढ़ें- लॉरेंस के निशाने पर क्यों कपिल शर्मा? सलमान खान से नजदीकी तो नहीं पड़ रही भारी

Hari Boxer

अनमोल बिश्नोई का बेहद करीबी है बॉक्सर

मौजूदा समय में हरिचंद उर्फ हरि बॉक्सर अमेरिका में एक्टिव है और वहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है. वो गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई का बेहद करीबी है. दोनों के बीच लगातार बातचीत होती है. दोनों एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं. जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस गैंग से गोल्डी बराड़ की दूरी होने के बाद अब लॉरेंस विश्नोई गैंग ने हरि बॉक्सर को USA में खड़ा किया है. हरि बॉक्सर लगातर भारत में वसूली के लिए कॉल कर रहा है. यानी लॉरेंस एंड कंपनी का उगाही का धंधा हरि बॉक्सर ही देख रहा है.

ये भी पढ़ें- Kapil Sharma Cafe Firing: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर फायरिंग, गोल्डी-लॉरेंस गैंग ने कहा- अगली बार मुंबई में हमला करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाबर आजम के पास नंबर 1 बनने का मौका, रचने वाले हैं इतिहास – भारत संपर्क| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मौजूदा बयानों को लेकर…- भारत संपर्क| Viral: ‘अंकल नहीं, फायर हैं!’ Shaky Shaky पर किया ऐसा डांस, पब्लिक हुई दीवानी; देखें…| *”माय छोटा स्कूल” में नन्हे-मुन्नों ने किया रक्षाबंधन को सेलिब्रेट, रोचक…- भारत संपर्क| कपिल शर्मा की नींद उड़ाने वाला हरि बॉक्सर कौन, अलवर से कैसे पहुंचा अमेरिका? ये… – भारत संपर्क