सांप और नेवले की लड़ाई में कौन जीता? वायरल VIDEO देख रह जाएंगे शॉक्ड


सांप-नेवले की लड़ाई का वीडियो वायरलImage Credit source: X/@cute_girl789
जंगली दुनिया की लड़ाइयां खतरनाक ही होती हैं, चाहे वो शेर-बाघों की लड़ाई हो या फिर मगरमच्छ और शिकार की या फिर सांप-नेवले की. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सांप और नेवले के बीच खतरनाक जंग देखने को मिलती है. दोनों के बीच हुई ये भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि जिसने भी वीडियो देखा, वो हैरान रह गया. असल में ये दोनों ही जीव एक दूसरे के कट्टर दुश्मन माने जाते हैं, जो देखते ही एक दूसरे पर अटैक कर देते हैं. फिर उनकी जंग इतनी भयानक छिड़ जाती है कि जब तक किसी एक की जान न चली जाए, तब तक जंग रूकती नहीं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्लैक कोबरा और नेवला आमने-सामने हैं और देखते ही देखते एक दूसरे से लड़ने लगते हैं. कभी सांप नेवले पर भारी पड़ता नजर आता है तो कभी नेवला सांप पर. कुछ ही सेकंड में दोनों के बीच कई राउंड की भिड़ंत होती है. इस खतरनाक लड़ाई में सांप जहां अपनी लंबाई का फायदा उठाने की कोशिश करता है तो वहीं नेवला अपनी फुर्ती और चालाकी से हर बार उसके वार का जवाब देता है. वीडियो देखकर ये साफ पता चलता है कि नेवला बिल्कुल भी डरने वाला नहीं है. आखिरकार उसने सांप के फन पर ऐसा वार किया कि वो हार मानने को मजबूर हो गया. नेवले ने लगभग उसको अधमरा कर दिया और ये लड़ाई जीत गया.
लाखों बार देखा गया वीडियो
सांप और नेवले की इस भयानक जंग का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @cute_girl789 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘पहले तो हमने केवल सुना ही था कि सांप और नेवले की लड़ाई में हमेशा नेवला ही जीतता है और आज आप वीडियो में भी देख लो नेवला ही जीतता है. इनके बारे में आपके क्या विचार है?’.
महज 33 सेकंड के इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘नेवले की हिम्मत और फुर्ती देखकर दंग रह गया’, तो दूसरे ने कमेंट किया है, ‘लगता है जंगल का असली किंग यही है’. वहीं कई यूजर्स इस वीडियो को नेवले और सांप की सदियों पुरानी दुश्मनी का सबूत बता रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
पहले तो हमने केवल सुना ही था कि सांप और नेवले की लड़ाई में हमेशा नेवला ही जीतता है और आज आप वीडियो से भी देख लो नेवला ही जीतता है
इनके बारे में आपके क्या विचार है pic.twitter.com/now5ZgXgD0— Sonalika (@cute_girl789) September 30, 2025