अनुराग कश्यप की ‘बंदर’ में बॉबी देओल क्यों बने लीड? डायरेक्टर ने कर दिया खुलासा – भारत संपर्क

कश्यप ने आगे कहा, बॉबी समझते हैं कि असफलता क्या होती है. उन्होंने अपने करियर को गिरते हुए देखा है और फिर अपने लिए रास्ता बनाया. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने यह फिल्म बॉबी को सुनाई, तो उन्होंने तुरंत यह रोल निभाने की इच्छा जताई.