‘भूल भुलैया 2’ से क्यों हुई थी विद्या बालन की छुट्टी? डायरेक्टर ने खुद बताई थी… – भारत संपर्क

0
‘भूल भुलैया 2’ से क्यों हुई थी विद्या बालन की छुट्टी? डायरेक्टर ने खुद बताई थी… – भारत संपर्क
'भूल भुलैया 2' से क्यों हुई थी विद्या बालन की छुट्टी? डायरेक्टर ने खुद बताई थी वजह

विद्या बालन

दीवाली 2024 पर कार्तिक आर्यन एक बार फिर से ‘रूह बाबा’ के अवतार में नजर आएंगे. भूल भुलैया 3 में इस फ्रेंचाइजी की मंजुलिका यानी विद्या बालन भी नजर आएंगी. 12 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने इस बारे में जानकारी दी कि विद्या बालन वापस आ रही हैं. इस खबर के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस एक्साइटेड हैं.

साल 2007 में जब ‘भूल भुलैया’ रिलीज हुई थी तो उसमें विद्या को लोगों ने काफी पसंद किया था. हालांकि 2022 में आई ‘भूल भुलैया 2’ से विद्या गायब थीं. वो उस फिल्म में नहीं दिखी थीं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ था? आखिर विद्या ‘भूल भुलैया 2’ का हिस्सा क्यों नहीं थीं? इस बारे में एक दफा फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने ही बताया था.

भूल भुलैया 2 का हिस्सा क्यों नहीं थीं विद्या बालन?

गौरतलब हो कि अक्षय कुमार भी ‘भूल भुलैया 2’ का हिस्सा नहीं थे. उनकी जगह कार्तिक दिखे थे. तो जब इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो रहा था तो उस इवेंट में इस पर बात करते हुए अनीस बज्मी ने कहा था कि अक्षय और विद्या स्क्रिप्ट के हिसाब से फिट नहीं बैठ रहे, इसलिए वो दोनों इसका हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा था, “काश ऐसा होता कि उनको थोड़ा बहुत फिल्म में लेकर आ पाते तो नेचुरली फायदा होता. लेकिन स्क्रिप्ट ने वो मौका नहीं दिया.”

ये भी पढ़ें

भूल भुलैया 2 ने कितने पैसे कमाए थे?

बहरहाल, ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई थी. रिपोर्ट के अनुसार इसका बजट लगभग 90 करोड़ रुपये था और इसने दुनियाभर में 266 करोड़ की कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस पर ये पिक्चर ब्लॉकबस्ट साबित हुई थी. इसकी सक्सेस के बाद से हर किसी को तीसरे पार्ट का इंतजार है, जो इस दीवाली पर पूरा होने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिर्जापुर में फिल्म विवाह वाली कहानी, 8 महीने से भर्ती था बॉयफ्रेंड, अस्पता… – भारत संपर्क| वक्फ बिल के विरोध में नीतीश की पार्टी के दो नेताओं का इस्तीफा, JDU बोली-…| प्रधानमंत्री आवास योजना ने रत्नी अगरिया को दिया नया आशियाना – भारत संपर्क न्यूज़ …| एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में कॅरियर की अपार संभावनाएं, लाखों में मिलेगी सैलरी| 14 साल की शादी को नहीं मानते असफल- बरखा बिष्ट से तलाक पर इंद्रनील सेनगुप्ता का… – भारत संपर्क