पत्नी का हाथ-पैर तोड़े, लिवर फाड़ा, पेट में पल रही 5 माह की बेटी भी मरी… … – भारत संपर्क

0
पत्नी का हाथ-पैर तोड़े, लिवर फाड़ा, पेट में पल रही 5 माह की बेटी भी मरी… … – भारत संपर्क

बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र के मगरासा गांव में एक दिल को झकझोर कर रख देने वाली वारदात समाने आई. शराब के नशे में धुत सोमपाल नाम के युवक ने अपनी 25 वर्षीय गर्भवती पत्नी सुमन को लाठी-डंडों से इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सिर्फ सुमन ही नहीं, उसके गर्भ में पल रही पांच महीने की बच्ची की भी मौत हो गई. जब मृतका के शव का डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया तो इस दर्दनाक हत्याकांड का सच सामने आया, जिसने भी पति सोमपाल की हैवानियत के बारे में जाना, वह दंग रह गया और सोचने पर मजबूर हो गया कि क्या कोई इतना निर्दयी हो सकता है?
सुमन के पिता पूरनलाल, जो क्योलड़िया थाना क्षेत्र के मरगापुर गांव के रहने वाले हैं, उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी पांच साल पहले सोमपाल से हुई थी. शुरू में सब ठीक था, लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद सोमपाल ने सुमन पर अत्याचार शुरू कर दिए. वह अक्सर शराब पीकर उसे मारता-पीटता और दहेज के लिए एक लाख रुपए लाने का दबाव बनाता.

दिव्यांग सास के सामने लगाई थी जान बचाने की गुहार
घटना वाली रात जब सोमपाल शराब पीकर घर आया तो उसने पहले सुमन से झगड़ा किया, फिर मारने लगा. सुमन जान बचाकर कुछ दूरी पर अलग कमरे में रह रहीं अपनी दिव्यांग सास कामेश्वरी देवी के पास पहुंची और उनसे बोली, मां मुझे बचाओ, वह मुझे मार देगा, लेकिन सोमपाल वहां भी पहुंच गया. वह अपनी मां को धक्का देकर बाहर निकाला और शौचालय में बंद कर दिया. इसके बाद वह सुमन को घर के अंदर ले गया और डंडों से बुरी तरह पीटा. गांव वालों और पास में रहने वाले परिवार के अन्य लोगों ने भी चुप्पी साधे रखी. किसी ने सुमन को बचाने की कोशिश नहीं की.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आई हैवानियत
आज जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सुमन मृत पड़ी थी. पोस्टमार्टम करने वाली टीम भी शव की हालत देखकर हैरान रह गई. रिपोर्ट में सामने आया कि सुमन के दोनों हाथ और एक पैर टूट चुके थे. लिवर फट गया था. साथ ही उसके गर्भ में पल रही बेटी, जो लगभग पांच महीने की थी और पूरी तरह विकसित हो चुकी थी, उसकी भी मौत हो चुकी थी. पुलिस को सुमन के पिता पूरनलाल ने घटना की सूचना दी और आरोपी सोमपाल के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, हत्या और अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया गया. थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल की जांच की.
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि आरोपी सोमपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा है. लोगों के दिलों में गुस्सा है, लेकिन साथ ही डर भी साफ दिख रहा है, क्योंकि किसी ने सुमन को बचाने की कोशिश नहीं की. सुमन की मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि अगर समय रहते बेटी को इंसाफ नहीं मिला तो वे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*स्वास्थ्य सेवा में ऐतिहासिक पहल: कांसाबेल को मिला आधुनिक गोयल हॉस्पिटल,…- भारत संपर्क| चोरी की 2 लाख 40 हजार के 5 बाइक बरामद, साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी करने वाले गिरोह … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Tara Sutaria Veer Pahariya: चौदहवीं का चांद वाइब्स… तारा सुतारिया ने वीर… – भारत संपर्क| स्वच्छता में मिली सफलता के बाद और सख्त हुआ सफाई विभाग,…- भारत संपर्क| भारत-इंग्लैंड सीरीज में नहीं मिला 1 मौका, अब सीधा बना उपकप्तान, ईशान किशन क… – भारत संपर्क