क्या ढाका में पाकिस्तान बनाएगा ISI सेल? जनरल मिर्जा की यात्रा के बाद… – भारत संपर्क

0
क्या ढाका में पाकिस्तान बनाएगा ISI सेल? जनरल मिर्जा की यात्रा के बाद… – भारत संपर्क

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बढ़ते रिश्तों के बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ सकती है. पाकिस्तान ने ढाका स्थित अपने उच्चायोग (हाई कमीशन) में इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का एक नया सेल बना सकता है. यह कदम पाकिस्तान के शीर्ष जनरल साहिर शमशाद मिर्जा की हालिया बांग्लादेश यात्रा के बाद उठाया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, जनरल मिर्जा की अगुवाई में गए आठ सदस्यीय दल में ISI के वरिष्ठ अधिकारी, एक मेजर जनरल और पाक वायुसेना व नौसेना के प्रतिनिधि शामिल थे. ढाका में उन्होंने बांग्लादेश की नेशनल सिक्योरिटी इंटेलिजेंस (NSI) और डीजीएफआई (DGFI) के अधिकारियों से कई दौर की बैठकें कीं.

संयुक्त खुफिया तंत्र पर सहमति

दोनों देशों ने एक संयुक्त खुफिया सहयोग तंत्र (Joint Intelligence Framework) बनाने पर सहमति जताई है, जिसका मकसद बंगाल की खाड़ी और भारत की पूर्वी सीमा के वायु क्षेत्र की निगरानी करना होगा.

सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश ने पाकिस्तान को अपने ढाका मिशन में खुफिया अधिकारी तैनात करने का मन बना लिया है. पहले चरण में यहां एक ब्रिगेडियर, दो कर्नल और चार मेजर समेत कई अफसर तैनात किए जाएंगे.

रक्षा सहयोग में बढ़ोतरी

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सैन्य प्रशिक्षण, तकनीकी मदद, हथियार और संयुक्त नौसेना और वायु अभ्यास की पेशकश की है. ढाका ने पाकिस्तान के JF-17 थंडर फाइटर जेट और Fatah-सीरीज रॉकेट सिस्टम में दिलचस्पी दिखाई है. जल्द ही बांग्लादेश का एक उच्चस्तरीय सैन्य दल पाकिस्तान जाएगा, जहां दोनों देश रक्षा समझौते और खरीद पर दस्तखत कर सकते हैं.

हसीना सरकार के बाद बदलते रिश्ते

अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार के हटने के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान के रिश्तों में तेजी से सुधार हुआ है. पाकिस्तान ने प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार का सबसे पहले स्वागत किया था.

दोनों देशों ने अब तक वीजा-फ्री ट्रैवल, व्यापार, रक्षा सहयोग, समुद्री और हवाई संपर्क पर कई समझौते किए हैं.

यूनुस और मिर्जा की मुलाकात

26 अक्टूबर को जनरल मिर्जा ने चीफ एडवाइजर प्रो. मुहम्मद यूनुस से मुलाकात की. दोनों ने व्यापार, निवेश और रक्षा सहयोग के साथ-साथ फेक न्यूज और सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर भी चर्चा की. प्रो. यूनुस ने कहा कि झूठी खबरें और गलत सूचनाएं दुनिया में अस्थिरता फैला रही हैं, इससे निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर कदम उठाने होंगे.

बैठक में बांग्लादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ. खलीलुर रहमान, सीनियर सेक्रेटरी लामिया मोर्शेद और पाकिस्तान के उच्चायुक्त इमरान हैदर भी मौजूद रहे. ढाका में ISI सेल की स्थापना भारत के लिए चिंता का कारण बन सकती है, खासकर पूर्वोत्तर और बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में पाकिस्तान की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाप्रभु जगन्नाथ का लिया दर्शन लाभ: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या ढाका में पाकिस्तान बनाएगा ISI सेल? जनरल मिर्जा की यात्रा के बाद… – भारत संपर्क| बच्चे के पेट में हो गए हैं कीड़े, ये देसी चीजें दिलाएंगी इससे छुटकारा| हाईवे पर मछलियों की लूट, कानपुर में मछली लदी पिकअप पलटी, गांव वाले बाल्टी म… – भारत संपर्क| मोदी वोट के लिए कुछ भी करेंगे, यमुना का उदाहरण देकर मुजफ्फरपुर रैली में…