UP Police Constable भर्ती परीक्षा क्या जून में होगी? वायरल हो रही डेटशीट, जानें…


वायरल हो रहा नोटिस फेक है.
Image Credit source: freepik
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को पेपर लीक के कारण राज्य सरकार की ओर से रद्द कर दिया गया था. परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में 2300 से अधिक केंद्रों पर 17 और 18 फरवरी 2024 को किया गया था. परीक्षा रद्द करने के साथ ही सीएम योगी ने 6 माह के अंदर फिर से भर्ती परीक्षा कराने के निर्देश पुलिस भर्ती बोर्ड को दिए थे. वहीं सोशल मीडिया पर एक डेटशीट वायरल हो रही है, जिसमें 20 और 21 जून को फिर से परीक्षा होगी ऐसा बताया गया है. वायरल हो रहे नोटिस को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी किया गया बताया गया है. आइए जानते हैं वायरल हो रही डेटशीट की सच्चाई क्या है.
सोशल मीडिया पर जो एग्जाम का नोटिस वायरल हो रहा है. उसमें लिखा है कि 17 और 18 फरवरी को निरस्त हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का फिर से आयोजन 20 और 21 जून को किया जाना संभावित है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने वायरल हो रहे परीक्षा नोटिस को फेक और फर्जी बताया है. बोर्ड ने कहा की यह फेक नोटिस है.
ये भी पढ़ें – पुलिस में निकली कांस्टेबल पदों पर भर्तियां, 1 मार्च से करें आवेदन
भर्ती बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि ऐसा कोई नोटिस या परीक्षा कार्यक्रम UPPBPB की ओर से नहीं जारी किया गया है. अभ्यर्थी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा संबंधी किसी भी जानकारी के लिए भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जारी सूचना को ही सही समझें और ऐसे किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें.
आरक्षी भर्ती-23 की लिखित परीक्षा के संबंध में फर्जी पत्र वायरल किया जा रहा है। इस प्रकार का कोई पत्र/सूचना बोर्ड द्वारा जारी नहीं की गई है।
परीक्षा संबंधी सूचना बोर्ड की वेबसाईट एवं आधिकारिक X हैंडल @Upprpb पर विज्ञप्ति सहित प्रकाशित की जाएगी। @Uppolice pic.twitter.com/U16ej4P79c— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) February 29, 2024
बता दें कि यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों पर भर्तियों के लिए दोबारा से परीक्षा का आयोजन किया जाना है. सभी आवेदकों को रि-एग्जाम से लिए अलग से एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा. UPPBPB ने अभी एग्जाम डेट नहीं घोषित की है.