फिल्म करोगे या नहीं…आखिर ऐसा क्या हुआ था जो अजय देवगन पर चिल्ला पड़ा था ये… – भारत संपर्क

0
फिल्म करोगे या नहीं…आखिर ऐसा क्या हुआ था जो अजय देवगन पर चिल्ला पड़ा था ये… – भारत संपर्क
फिल्म करोगे या नहीं...आखिर ऐसा क्या हुआ था जो अजय देवगन पर चिल्ला पड़ा था ये डायरेक्टर


क्यों अजय देवगन पर भड़क गया था ये डायरेक्टर?

अजय देवगन. इस साल चार बड़ी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस हिलाने की तैयारी किए बैठे हैं. एक्टर पर कई करोड़ रुपये दांव पर लगे हैं. फिल्में फ्लॉप होने के बावजूद अजय देवगन की डिमांड कम नहीं होती. एक्टर का काम करने का तरीका डायरेक्टर्स को काफी पसंद आता है. लेकिन ऐसा शुरुआत में नहीं था. करियर की शुरुआत में हर एक्टर ज्यादा से ज्यादा पिक्चर करना चाहते हैं. ऐसा ही चाहते थे अजय देवगन. एक्टर एक फिल्ममेकर से मिलते हैं और साथ काम करने का वादा कर देते हैं. लेकिन फिर ऐसा कुछ होता है, जो खुद अजय देवगन ने भी नहीं सोचा था.

अजय देवगन लंबे वक्त से कॉप यूनिवर्स में हैं. अच्छा काम कर रहे हैं और कई और सीक्वल फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं.
इसी बीच ‘कच्चे धागे’, ‘चोरी-चोरी’, ‘दीवार’ बनाने वाले डायरेक्टर ने अजय देवगन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. सालों पहले वो अजय देवगन पर बुरी तरह भड़क गए थे. लेकिन जैसे-तैसे अजय देवगन ने मामला संभाल लिया.

जब अजय देवगन की हरकत पर भड़क गए डायरेक्टर

अजय देवगन की ‘कच्चे धागे’ याद है? पिक्चर साल 1999 में आई थी. इसमें अजय देवगन आफताब बने थे. फिल्म में सैफ अली खान, मनीषा कोइराला समेत कई सितारों ने काम किया था. अब इस पिक्चर को 25 साल पूरे हो गए हैं. इसी बीच पिक्चर को बनाने वाले मिलन लुथरिया ने एक पुराना किस्सा शेयर किया है. बात है ‘कच्चे धागे’ शुरू होने से पहले की. डायरेक्टर को इंतजार था अजय देवगन का. उस वक्त अजय देवगन अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी चल रहे थे. लेकिन वो मिलन से मिलकर बोल चुके थे कि, मैं तुम्हारी फिल्म करूंगा. फिर क्या था डायरेक्टर अजय देवगन से डेट मिलने का इंतजार करते रहे.

ये भी पढ़ें

काफी दिन निकल गए, लेकिन अजय देवगन का कोई जवाब नहीं आया. न ही उन्होंने फिल्ममेकर को कोई डेट दी. ऐसे में एक दिन डायरेक्टर मिलन लुथरिया काफी गुस्सा हो गए. वो नाराजगी में अजय देवगन के सेट पर पहुंच जाते हैं. जहां वो किसी पिक्चर की शूटिंग कर रहे थे. बिना कुछ सोचे मिलन लुथरिया एक्टर पर चिल्ला पड़ते हैं. ”वो बोले: आप छह महीने से कह रहे हैं कि मेरी फिल्म शुरू होगी. लेकिन अबतक कुछ नहीं हो रहा. आप मेरी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे या नहीं? मुझे साफ साफ जवाब दीजिए”

काफी मुश्किल से अजय देवगन ने मामला संभाला

डायरेक्टर को ऐसे देखकर अजय देवगन भी डर गए होंगे. लेकिन उन्होंने अच्छी तरह पूरा मामला संभाल लिया. एक्टर ने डायरेक्टर से पूछा: आप मुझे अपना दोस्त मानते हो या नहीं? इस सवाल का मिलन ने ‘हां’ में जवाब दिया. जिसपर अजय देवगन बोलते हैं: आप अपनी कार में बैठकर घर चले जाओ, आपकी फिल्म दो महीने में शुरू हो जाएगी’. यहीं से शुरुआत होती है ‘कच्चे धागे’ और दोनों की दोस्ती. इस पिक्चर के बाद भी दोनों ने साथ में काम किया है. जिन फिल्मों में वो मिलन के साथ जुड़े हैं, वो है- ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’, ‘बादशाहो’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिर्जापुर में फिल्म विवाह वाली कहानी, 8 महीने से भर्ती था बॉयफ्रेंड, अस्पता… – भारत संपर्क| वक्फ बिल के विरोध में नीतीश की पार्टी के दो नेताओं का इस्तीफा, JDU बोली-…| प्रधानमंत्री आवास योजना ने रत्नी अगरिया को दिया नया आशियाना – भारत संपर्क न्यूज़ …| एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में कॅरियर की अपार संभावनाएं, लाखों में मिलेगी सैलरी| 14 साल की शादी को नहीं मानते असफल- बरखा बिष्ट से तलाक पर इंद्रनील सेनगुप्ता का… – भारत संपर्क