तौलिया से मुंह पोछा, फिर की गंदी वाली हरकत, Swiggy Delivery Boy की करतूत कैमरे में…

0
तौलिया से मुंह पोछा, फिर की गंदी वाली हरकत, Swiggy Delivery Boy की करतूत कैमरे में…
तौलिया से मुंह पोछा, फिर की गंदी वाली हरकत, Swiggy Delivery Boy की करतूत कैमरे में कैद

डिलीवरी बॉय घर के बाहर रखा जूता चुराकर भाग निकलाImage Credit source: X/@_arorarohit_

गुरुग्राम की एक सोसायटी से चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है. इसमें स्विगी का एक डिलीवरी बॉय फ्लैट के बाहर से एक जोड़ी जूते चुराते हुए कैमरे में कैद हो गया. रोहित अरोड़ा नाम के एक एक्स यूजर का आरोप है कि स्विगी इंस्टामार्ट डिलीवरी बॉय ने उनके घर के बाहर रखे दोस्त का ‘नाइकी’ का जूता चुरा लिया. पूरी घटना फ्लैट के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब इंटरनेट पर वायरल है.

रोहित ने एक्स पर शिकायत की है कि स्विगी के ‘ड्रॉप एंड पिकअप सर्विस’ वाले डिलीवरी पार्टनर ने घर के बाहर रखे उनके दोस्त के जूते चुरा लिए, जो नाइकी के थे. उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज भी शेयर किया है, जिसमें डिलीवरी बॉय जूते चुराता हुआ कैद हो गया. वीडियो में डिलीवरी बॉय हाथ में सामान लिए सीढ़ियों से आता हुआ दिखाई देता है. फिर सामान डिलीवर करने के बाद इधर-उधर देखता है और जूता चुराकर वहां से चलता बनता है. लेकिन उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसकी सारी करतूत कैमरे में कैद हो गई है.

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि डिलीवरी बॉय नीचे जाने का नाटकर करता है. फिर तौलिए से पसीना पोंछकर दबे पांव सीढ़ी चढ़ता है और चुपके से जूता लेकर चला जाता है. सोशल मीडिया पर यह फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है. डिलीवरी बॉय की इस हरकत की लोग खूब निंदा कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की भी सलाह दी है.

यहां देखें, घर के बाहर से जूते चुराते स्विगी डिलीवरी बॉय का वीडियो

वहीं, वीडियो पर स्विगी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. लेकिन, कंपनी का जवाब पढ़कर इंटरनेट यूजर्स का गुस्सा और फूट पड़ा है. स्विगी ने लिखा है, हम अपने डिलीवरी पार्टनर से बेहतर बर्ताव की उम्मीद करते हैं. इस पर एक भड़के यूजर ने कमेंट किया है, अरे अपनी गलती तो मान लो भाई पहले. ये जूते सस्ते नहीं है. इसकी कीमत वापस करो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV9 एजुकेशन एक्सपो 2025: डटकर करें परीक्षा का सामना, CET को लेकर छात्रों को मिले…| केंद्रीय गृह मंत्री का ऐलान : हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री ने किया परिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग का…- भारत संपर्क| Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क