सीसीटीवी की मदद से रायगढ़ पुलिस ने कुछ ही घंटों में दबोचा स्कूटी चोर, चोरी की स्कूटी… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
सीसीटीवी की मदद से रायगढ़ पुलिस ने कुछ ही घंटों में दबोचा स्कूटी चोर, चोरी की स्कूटी… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़, 12 जुलाई 2025 – रायगढ़ कोतवाली पुलिस ने अपनी त्वरित कार्रवाई और सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक स्कूटी चोरी के मामले को महज कुछ ही घंटों में सुलझा लिया है। पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, 11 जुलाई 2025 को रामगुड़ी तेलीपारा वार्ड क्रमांक 13 निवासी आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ (थाना जूटमिल) की सफेद रंग की स्कूटी (क्रमांक CG13AD7874) उनके घर के बाहर से चोरी हो गई थी। आरक्षक पुरसेठ शाम करीब 4 बजे ड्यूटी से लौटकर स्कूटी खड़ी कर घर के अंदर गए थे। जब वे करीब 4:45 बजे दोबारा ड्यूटी पर जाने निकले, तो स्कूटी गायब मिली।

तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति स्कूटी ले जाते हुए दिखाई दिया, जिससे आरोपी का हुलिया मिल गया।

सीसीटीवी में दिखे हुलिये के आधार पर तलाश शुरू की गई और आरोपी रूशीष प्रसाद पिता सत्यनारायण प्रसाद (उम्र 40 वर्ष), निवासी बिहारीपारा बुरोमाल, थाना झारसुगुड़ा, जिला झारसुगुड़ा (उड़ीसा) को रेलवे स्टेशन के पास घूमते हुए पकड़ा गया। पुलिस हिरासत में पूछताछ करने पर आरोपी ने स्कूटी चोरी करना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसने स्कूटी को रेलवे स्टेशन के पुराने पार्किंग क्षेत्र में छिपाकर रखा था।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई स्कूटी के साथ ही वारदात के समय पहने हुए कपड़े, जूते और मास्क भी बरामद कर जब्त कर लिए।

आरोपी रूशीष प्रसाद के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 333/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, आरक्षक मनोज पटनायक, कमलेश यादव और आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो जाएं रोमांचक अनुभव के लिए तैयार, देश-विदेश से आएंगे पर्यटक – भारत संपर्क न्यूज़ …| ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना – भारत संपर्क| JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …|   चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …