आत्महत्या के इरादे से युवक पटरी पर लेट गया था, डायल 112 की…- भारत संपर्क

0
आत्महत्या के इरादे से युवक पटरी पर लेट गया था, डायल 112 की…- भारत संपर्क

बिलासपुर पुलिस की डायल 112 टीम की सतर्कता से आत्म हत्या कर रहे युवक की जान बचाई गई। चकरभाठा 112 टीम को सूचना मिली कि एक युवक चकरभाठा ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के पटरी पर लेटकर आत्महत्या कर रहा है। सूचना मिलते ही चकरभाठा ईगल 1 इवेंट 3 मिनट में घटना स्थल पहुंच गई, जहां उन्हें दिखा कि सामने से ट्रेन आ रही है और युवक पटरी पर लेटा हुआ है। टीम में शामिल जवान दौड़कर पटरी तक पहुंचे और आत्महत्या के लिए पटरी पर लेते युवक को खींचकर बाहर निकला, जिसे 112 वाहन में बिठाकर उसके घर ले जाकर परिजनों के हवाले किया गया, साथ ही उसे भविष्य में कभी भी ऐसा कदम न उठाने की समझाइए दी गई। उसे बताया गया कि किस तरह से शांतिपूर्ण जीवन जीना है। युवक की जान बचाए जाने पर आरक्षक त्रिलोक सिंह और चालक चंचल धुरी का धन्यवाद अदा किया गया है । पुलिस अधीक्षक ने भी दोनों कर्मचारियों के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Karan Arjun Cast Fees: ‘करण अर्जुन’ के लिए इस स्टार को मिली थी सबसे ज्यादा फीस,… – भारत संपर्क| JNUSU Election: ABVP ने घोषित किए अपने उम्मीदवार, दो स्कूलों में काउंसलर…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाप्रभु जगन्नाथ का लिया दर्शन लाभ: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या ढाका में पाकिस्तान बनाएगा ISI सेल? जनरल मिर्जा की यात्रा के बाद… – भारत संपर्क| बच्चे के पेट में हो गए हैं कीड़े, ये देसी चीजें दिलाएंगी इससे छुटकारा