*जिले में अच्छी बारिश एवम अच्छी फसल की कामना से जशपुर जिले के ग्राम झोलंगा…- भारत संपर्क

0
*जिले में अच्छी बारिश एवम अच्छी फसल की कामना से जशपुर जिले के ग्राम झोलंगा…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर। जिले में अच्छी बारिश एवम अच्छी फसल की कामना लेकर जशपुर के ग्राम झोलंगा में जेठ महीने के पहले शुक्रवार को टुंटा सरना में पारंपरिक रीति से सरना पूजा बैगा के द्वारा किया गया ।पूजा में सरना स्थल पर पारंपरिक ध्वज गाड़ा गया उसके पश्चात विधिवत पूजा संपन्न किया गया।पूजन के पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवम पूर्व मंत्री गणेश राम भगत उपस्थित थे उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा की जनजाति समाज जब तक प्रकृति से जुड़कर प्रकृति की पूजा एवम रक्षा करते रहेगा तब तक दुनिया में सुख और समृद्धि आएगी और इसी उद्देश्य में हमारे पूर्वजों ने टुंटा पूजा की प्रथा शुरू की है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से लगातार क्षेत्र में बढ़ रहे धर्मांतरण के कारण हमारी प्राचीन पूजा पद्धति विलुप्त हो रही है और उसका परिणाम आज बदलते मौसम के रूप में दिखाई दे रहा है। जशपुर क्षेत्र में जेठ के महीने के शुक्रवार को सबसे पहले झोलँगा में टूंटा पूजा होती है और धीरे धीरे झारखंड तक यह परंपरा पंहुचती है।कार्यक्रम में आसपास के गांव से आए नृत्य मंडली द्वारा पारंपरिक नृत्य एवम गीत प्रस्तुत किए गए ।विदित हो की टूंटा सरना स्थल पर प्रतिवर्ष मेला लगता है जिसमें पारंपरिक मिठाई आदि विक्रय किए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chaleya 2.0 Version: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बदली सी हवा, लोगों को मिली शाहरुख खान… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Counselling Round 2: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 29…| ग्रेटर नोएडा में बहू को जिंदा जलाया, पति और सास ने मिलकर लगाई आग; जलते देख … – भारत संपर्क| पटना में भीषण सड़क हादसा…ऑटो और हाइवा की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 5 घायल| रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …