WITT: बिजनेस को मिलेगा तरक्की का नया नजरिया, TV9 की समिट में…- भारत संपर्क

0
WITT: बिजनेस को मिलेगा तरक्की का नया नजरिया, TV9 की समिट में…- भारत संपर्क
WITT: बिजनेस को मिलेगा तरक्की का नया नजरिया, TV9 की समिट में होगी चर्चा

शार्दुल अमरचंद की मैनेजिंग पार्टनर पल्लवी श्रॉफ और टीमलीज की रितुपर्णा चक्रवर्ती

भारत आने वाले समय में दुनिया के लिए बिजनेस का केंद्र बनने जा रहा है. इसके पीछे का एक बड़ा कारण यह है कि इंडिया के पास सबसे बड़ा कंज्यूमर बेस है. यही वजह है कि दुनियाभर की कंपनियां भारत में बिजनेस करने को लेकर इच्छुक नजर आ रही है. भारत सरकार भी इसके लिए हर स्तर पर कोशिश कर रही है. अब यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि आने वाले समय में भारत को बिजनेस का केंद्र बनाने के लिए किस तरह की चुनौतियों से निपटना जरूरी है? इस सवाल का जवाब देने और इस संबंध में अपनी राय रखने के लिए देश के नंबर-1 न्यूज नेटवर्क TV9 के What India Thinks Today सम्मेलन में शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग पार्टनर पल्लवी श्रॉफ और टीमलीज सर्विसेज लिमिटेड की को-फाउंडर रितुपर्णा चक्रवर्ती आ रही हैं.

बता दें कि व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे का ये दूसरा एडिशन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत इस महासम्मेलन में कई शख्सियतें एक साथ-एक मंच पर होंगी. बिजनेस जगत की बात करें तो कई मशहूर वेंचर कैपिटलिस्ट, सीए, कंपनियों के सीईओ और चेयरमैन भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे हैं.

शार्दुल अमरचंद की मैनेजिंग पार्टनर पल्लवी श्रॉफ

पल्लवी श्रॉफ शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी की मैनेजिंग पार्टनर हैं और फर्म में डिस्प्यूट सॉल्यूशन की प्रमुख हैं. वह कॉम्पिटिशन लॉ प्रैक्टिस की मुख्य सलाहकार भी हैं. 2015 में मैनेजिंग पार्टनर के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से पल्लवी भारत की प्रमुख फुल सर्विस लॉ फर्म के रूप में एसएएम एंड कंपनी की स्थिति को और बढ़ाने में भागीदार रही हैं. उनके मार्गदर्शन में फर्म 100 से अधिक पार्टनर्स वाली इकाई बन गई है. पल्लवी ने महिलाओं के लिए कई विशेष पहल स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसमें उन्हें बेहतर वर्क कल्चर प्रदान करने के साथ काम में समय की पाबंदी से आजाद करना शामिल है.

ये भी पढ़ें

टीमलीज की को-फाउंडर रितुपर्णा चक्रवर्ती

रितुपर्णा चक्रवर्ती टीमलीज़ सर्विसेज की को फाउंडर हैं, जो भारत की टॉप ह्यूमन रिसोर्स सर्विस में से एक है. “पुटिंग इंडिया टू वर्क” के दृष्टिकोण के साथ कंपनी युवा वर्कर्स को औपचारिक नौकरी पाने में सक्षम बनाती है ताकि उन्हें सुरक्षित वेतन, सामाजिक सुरक्षा और हेल्थ केयर का लाभ मिल सके. रितुपर्णा को लेबल लॉ के बारे में लोगों को बताने और अपने अधिकार का सही फायदा उठाने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर जाना जाता है. उनके प्रयास से टीमलीज़ ने 30,000 ट्रेनर को रोजगार दिया है जिनके पास स्थायी करियर के साथ आगे बढ़ने का अवसर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Varanasi Crime News: पत्नी ने टीचर पति का सोते समय गला रेता, कहा- घर का खर्… – भारत संपर्क| Muzaffarpur Airport: बिहार को मिला एक और एयरपोर्ट, पूर्णिया के बाद…| India Women vs Pakistan Women: न हाथ मिलेंगे, न मिलेंगे ‘लेवल’, टीम इंडिया … – भारत संपर्क| कैसे चेक करें म्यूचुअल फंड का KYC स्टेटस, जानें अपडेट करने…- भारत संपर्क| Karwa Chauth 2025: क्या प्रेगनेंसी में करवा चौथ का व्रत रख सकते हैं? एक्सपर्ट से…