WITT: स्टार्टअप इकोसिस्टम में तेजी से बढ़ रही FMCG सेक्टर की…- भारत संपर्क

0
WITT: स्टार्टअप इकोसिस्टम में तेजी से बढ़ रही FMCG सेक्टर की…- भारत संपर्क
WITT: स्टार्टअप इकोसिस्टम में तेजी से बढ़ रही FMCG सेक्टर की भागीदारी, इंडस्ट्री के दिग्गज बताएंगे अगली चाल

नो ब्रोकर के को-फाउंडर अखिल गुप्ता और जायडस वेलनेस के सीईओ तरुण अरोरा

भारत सरकार स्टार्टअप इकोसिस्टम को बेहतर बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. यही वजह है कि पिछले कुछ वर्षों में भारत में यूनिकॉर्न स्टार्टअप की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. कई ऐसे स्टार्टअप इस मुकाम तक पहुंचने के रेस में जाते हुए दिख रहे हैं. FMCG सेक्टर की बात करें तो इसमें भी रिकॉर्ड उछाल देखा गया है. यह सेक्टर इंडिया की इकोनॉमी के ग्रोथ में बड़ी भूमिका निभा रहा है. अब सवाल ये है कि आने वाले समय में देश की ग्रोथ में ये सेक्टर अपनी भागिदारी ऐसे ही देते रहेंगे या इसमें कोई बदलाव आने वाला है. इस संबंध में राय रखने के लिए देश के नंबर-1 न्यूज नेटवर्क TV9 के What India Thinks Today सम्मेलन में नो ब्रोकर के को-फाउंडर अखिल गुप्ता और जायडस वेलनेस के सीईओ तरुण अरोरा आ रहे हैं.

बता दें कि व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे का ये दूसरा एडिशन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत इस महासम्मेलन में कई शख्सियतें एक साथ-एक मंच पर होंगी. बिजनेस जगत की बात करें तो कई मशहूर वेंचर कैपिटलिस्ट, सीए, कंपनियों के सीईओ और चेयरमैन भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे हैं.

नो ब्रोकर के को-फाउंडर अखिल गुप्ता?

पिछले साल मार्च महीने में गूगल ने नो-ब्रोकर में 5 मिलियन डॉलर का निवेश किया था. इसकी जानकारी खुद नो-ब्रोकर के को-फाउंडर अखिल गुप्ता ने दी थी. वह दुनिया के सबसे बड़े C2C रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म NoBroker.com के CTO भी हैं. अखिल के पास IIT बॉम्बे से दो डिग्री (बी.टेक और एम.टेक) है और उन्होंने NoBroker.com के को-फाउंडर होने से पहले Oracle और PeopleFluent के साथ काम किया है. बता दें कि उन्होंने इस कंपनी की स्थापना आईआईटी बॉम्बे के ग्रेजुएट अखिल गुप्ता, आईआईटी कानपुर के ग्रेजुएट अमित कमार, और सौरभ गर्ग ने मिलकर की थी. नोब्रोकर डॉट कॉम को कई बड़े निवेशकों ने समर्थन दिया है, जैसे कि गूगल, जनरल अटलांटिक, टाइगर ग्लोबल, इलीवेशन कैपिटल, मूर स्ट्रेटेजिक वेंचर्स, बीनेक्स्ट, बीनोज, और केटीबी वेंचर्स.

ये भी पढ़ें

जायडस वेलनेस के सीईओ तरुण अरोरा

अरोड़ा जायडस वेलनेस लिमिटेड के सीईओ और होल टाइम डायरेक्टर हैं. अरोड़ा जायडस वेलनेस प्रोडक्ट्स लिमिटेड के बोर्ड में भी शामिल हैं. अपने पिछले करियर में उन्होंने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड में कार्यकारी उपाध्यक्ष-मार्केटिंग का पद संभाला था. बता दें कि जायडस वेलनेस एक भारतीय कंज्यूमर प्रोडक्ट कंपनी है जो हेल्थ फूड, पोषण और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अश्विन का यू-ट्यब चैनल अब नहीं कवर करेगा CSK के मैच, IPL 2025 के बीच इस फैस… – भारत संपर्क| KING: जिस अंदाज में Deepika Padukone ने पिछली 2 फिल्मों से छापे 2000 करोड़,… – भारत संपर्क| क्या किसी वस्तु को छूने पर आपको भी होता है करंट लगने का…- भारत संपर्क| जिस पत्नी की हत्या के आरोप में पति काट रहा था जेल, वही पत्नी…- भारत संपर्क| रामनवमी पर बरेली में ‘प्रकट’ हुए भगवान हनुमान… खेत से निकली मूर्ति, गांव … – भारत संपर्क