WITT: 10 साल में देश पर बढ़ा भरोसा, म्यूचुअल फंड में लोगों…- भारत संपर्क


10 साल में देश पर बढ़ा भरोसा, Mutual Fund में हुआ 52 लाख करोड़ का निवेशImage Credit source: PTI
TV9 की ग्लोबल समिट व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे के सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदलते भारत की तस्वीर पेश की. समिट के दूसरे पीएम मोदी ने बताया कि भारत पर और यहां की व्यवस्था पर लोगों का भरोसा बढ़ रहा है. जिसका ही नतीजा है आज भारत का म्यूचुअल फंड मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. उन्होंने कहा कि आज भारत की उपलब्धियां देखकर दुनिया हैरान है. दुनिया भारत के साथ चलने की राह देख रही है. भारतीयों की सरकार और व्यवस्था पर भरोसा बढ़ रहा है.
तेजी से बढ़ रहा म्यूचुअल फंड निवेश
ग्लोबल समिट के मंच पर पीएम मोदी ने बताया कि साल 2014 तक देश में 9 लाख करोड़ रुपए म्यूचअल फंड में निवेश किए थे. आज ये आंकड़ा 2024 में बढ़कर 52 लाख करोड़ रुपए हो गया है. जिस कारण लोगों की कमाई भी बढ़ी है. उन्होंने आगे कहा कि जहां लोगों का प्रेडिक्शन अटक जाता है, उसके आगे हमने करके दिखाया है. आज वही ऑफिस है, वही दफ्तर है, वही फाइलें हैं लेकिन नतीजे कुछ और आ रहे हैं.
निवेशकों को देश और खुद पर भरोसा
प्रधानमंत्री मोदी में संबोधन में कहा कि भारत में निवेशकों को भरोसा है कि देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. जितना विश्वास निवेशकों को देश पर है उतना ही विश्वास निवेशकों को खुद पर भी है. PM मोदी ने कहा कि आज हर भारतीय सोच रहा है कि मैं कुछ भी कर सकता है, मेरे लिए कुछ असंभव नहीं है. ये भरोसा भारतीयों को सरकार, उसकी नीतियों और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की वजह से ही है. लोगों का विश्वास मार्केट और देश की सरकार और व्यवस्था पर भी है. उनको भरोसा है इस बात का कि देश तेजी से आगे बढ़ेगा तो उनकी कमाई भी आगे बढ़ेगी.
सिंगल डिजिट में पहुंची गरीबी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने गरीबी हटाओं के सिर्फ नारे ही सुने थे. पीएम मोदी ने कहा कि किसने सोचा था कि पिछले दस सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकल आएंगे. लेकिन ये हुआ है हमारी सरकार में ही हुआ है. पीएम ने कहा कि एक रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक भारत में गरीब सबसे कम स्तर पर पहुंच गई है यानि सिंगल डिजिट में पहुंच गई है. इन आंकड़ों के मुताबिक देश के लोगों की विभिन्न सेवाओं और सुविधाओं पर खर्च करने की क्षमता बढ़ रही है