WITT: 10 सालों में कैसे बदली इकोनॉमी की कहानी, सुनिए पीएम…- भारत संपर्क


TV9 न्यूज नेटवर्क की WITT ग्लोबल समिट में पीएम नरेंद्र मोदी.Image Credit source: TV9
देश के नंबर वन चैनल के टीवी9 नेटवर्क के व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे ग्लोबल समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि देश कैसे दिन पर दिन आगे बढ़ रहा है और लोगों की कमाई भी बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि बीते 10 सालों में देश पर कैसे विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है, वहीं निवेश को लेकर भी खुद को कितना सुरक्षित महसूस करने लगे हैं यह भी उन्होंने बताया. देश की तरक्की को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उन्होंने TV9 के मंच से अपने तीसरे कार्यकाल के एजेंडे का भी ऐलान कर दिया है. देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि आने वाले 5 साल बहुत महत्वपूर्ण हैं, हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत के सामर्थ्य को नई ऊंचाई तक पहुंचाना है. आइए आपको डिटेल में समझाते हैं PM मोदी की बातें…
म्यूचुअल फंड में बढ़ा लोगों का भरोसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने News9 Global Summit में कहा कि आज भारत की उपलब्धियां देखकर दुनिया हैरान है. दुनिया भारत के साथ चलने की राह देख रही है. भारतीयों की सरकार और व्यवस्था पर भरोसा बढ़ रहा है. साल 2014 तक देश में 9 लाख करोड़ रुपए म्यूचअल फंड में निवेश किए थे. आज ये आंकड़ा 2024 में बढ़कर 52 लाख करोड़ रुपए हो गया है. जहां लोगों का प्रेडिक्शन अटक जाता है, उसके आगे हमने करके दिखाया है. आज वही ऑफिस है, वही दफ्तर है, वही फाइलें हैं लेकिन नतीजे कुछ और आ रहे हैं.
विदेशी निवेशकों का भारत पर भरोसा बढ़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, दशकों तक जिन्होंने सरकार चलाई उनको भारतीयों के सामर्थ्य पर ही विश्वास नहीं था, उन्होंने भारतीयों को अंडरएस्टिमेट किया, लाल किले से ही भारतीयों को आलसी कहा गया, घोटालों और परिवारवाद ने देश की नींव को तबाह करके रख दिया जबकि आज नीतियां तेजी से बनती हैं और निर्णय भी तेजी से लिए जाते हैं, पिछली सरकार में 320 मिलियन की एफडीआई आई और हमारे 10 साल में 640 मिलियन की एफडीआई आई.
सिंगल डिजिट पर पहुंच गई गरीबी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत में गरीबी अब तक के सबसे कम स्तर पर यानी सिंगल डिजिट पर पहुंच गई है, कंजप्शन एक दशक में ढाई गुना बढ़ा है, बीते 10 सालों में शहरों के मुकाबले गांवों का कंजप्शन बढ़ा है- ये हमारे गांव, गरीब और किसान पर फोकस के चलते बढ़ा, रोजगार के अवसर तैयार किए, विकास के मॉडल से ग्रामीण सशक्त हुआ है. पहले की सरकारों की सोच थी कि वो जनता को अभाव में रखना पसंद करते थे.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, हमने यह सुनश्चित किया है कि विकास का लाभ सबको मिले. हमने तुष्टिकरण न करके देशवासियों के संतुष्टिकरण का रास्ता चुना है. आज हमारी सरकार खुद लोगों के दरवाजे पर जाकर कह रही है कि आप सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं. सरकारी अफसर योजनाओं की जानकारी पहुंचा रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि भारत दूसरी-तीसरी औद्योगिक क्रांति में पिछड़ा, लेकिन चौथी क्रांति में उसे दुनिया का नेतृत्व करना है.
‘टैक्सपेयर के पैसों का सम्मान होता है तो देश आगे बढ़ता है’
उन्होंने देश हित में टैक्सपेयर को बड़ी वजह बताया. उन्होंने मोदी की गारंटी की बात करते हुए कहा कि जब देश में टैक्सपेयर के पैसे का सम्मान होता है तो देश आगे बढ़ता है तब देश बिग लीप के लिए तैयार होता है.