WITT: 10 साल में 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बने हम, नीति और…- भारत संपर्क

0
WITT: 10 साल में 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बने हम, नीति और…- भारत संपर्क
WITT: 10 साल में 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बने हम, नीति और निर्णय में तेजी आई: पीएम मोदी

TV9 के ग्लोबल समिट में पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीवी9 न्यूज नेटवर्क के ग्लोबल समिट What India Thinks Today में कहा कि भारत पिछले 10 साल में दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बन गया है. हमारी सरकार के कार्यकाल में पॉलिसी पैरालिसिस दूर हुआ है और नीति एवं निर्णयों में तेजी आई है. भारत में आज जरूरी नीतियां समय से और तेजी से बनती हैं. दुनिया के कई देश आज भारत के साथ चलने में अपना फायदा देख रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए बड़ी छलांग जरूरी है. हमने बीते 10 सालों में इसके लिए लॉन्च पैड तैयार किया है. पिछली सरकार के 10 साल के कार्यकाल में देश के अंदर 320 बिलियन डॉलर की एफडीआई आई, जबकि हमारे 10 साल के कार्यकाल में ही 640 बिलियन डॉलर की एफडीआई आई है. पहले हमारा देश रिवर्स गियर में चल रहा था. इसके कई सबूत भी मौजूद है.

उन्होंने कहा कि भारत की तरक्की को इस आंकड़े से भी समझा जा सकता है कि 2014 में म्यूचुअल फंड में लोगों ने कुल 9 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया था, आज 10 साल बाद 2024 में ये राशि 52 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच चुकी है. ये इसलिए हुआ है क्योंकि उसे भरोसा है देश मजबूती से आगे बढ़ रहा है. उसका ये भरोसा सिर्फ देश पर नहीं, बल्कि खुद को लेकर भी है कि वह कुछ भी कर सकता है.

ये भी पढ़ें

भारत के साथ चलने में दुनिया अपना फायदा देख रही

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत ने छोटा सोचना छोड़ दिया है. आज हम जो करते हैं वो बेस्ट और बिगेस्ट करते हैं. दुनिया आज भारत के साथ चलने में अपना फायदा देख रही है. हमने ये भी कर लिया, हमने वो भी कर लिया. भारत ने ये भी कर लिया. ये रिएक्शन आज की दुनिया का न्यू नॉर्मल है. बढ़ती विश्वसनीयता आज भारत की सबसे बड़ी पहचान है.

सरकार के दफ्तर आज देशवासियों के सहयोगी बन रहे

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हमारी सरकार का अपना वर्क कल्चर है, गवर्नेंस हैं. वही दफ्तर हैं, वही कर्मचारी हैं, वही फाइल्स हैं, लेकिन नतीजे कुछ और आ रहे हैं. सरकार के दफ्तर आज समस्या नहीं बल्कि देशवासियों के सहयोगी बन रहे हैं. ये व्यवस्था आने वाले समय के लिए गवर्नेंस के नए आदर्श स्थापित कर रही है.

हमने सालों से लटकी परियोजनाओं को पूरा किया

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार ने पिछली सरकारों के सैकड़ों लटके हुए प्रोजेक्ट को पूरा किया. इतना ही नहीं हमने टेक्नोलॉजी की मदद से पीएमओ में एक ‘प्रगति’ नाम की व्यवस्था तैयार की है, जहां मैं हर महीने बैठ कर प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करता हूं. बीते 10 साल में मैंने खुद 17 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की है. उस समय मेरे साथ सभी राज्यों के मुख्य सचिव और और भारत सरकार के मंत्रालयों के सचिव मौजूद होते हैं और उन्हें काम निपटाने के निर्देश तत्काल दे दिए जाते हैं.

उत्तर प्रदेश में 80 के दशक में सरयू नहर परियोजना का शिलान्यास हुआ था. ये परियोजना 4 दशक तक अटकी रही, हमने 2014 में सरकार बनने के बाद इसे तेजी से पूरा किया. सरदार सरोवर का शिलान्यास पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 60 के दशक में किया था. 60 साल तक इसका काम लटका रहा, सरकार बनने के बाद 2017 में हमने इसका लोकापर्ण किया.

मनाली में बनी ‘अटल टनल’ का शिलान्यास हुआ था 2002 में, ये परियोजना लंबे समय तक लटकी रही. हमने इसे पूरा किया और 2020 में इसका लोकापर्ण हुआ. मैं आपको ऐसे कम से कम 500 से ज्यादा प्रोजेक्ट गिना सकता हूं. सरकार बनने के बाद हमने इन परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया है.

देश के नंबर-1 न्यूज नेटवर्क टीवी9 के ग्लोबल समिट ‘What India Thinks Today’ में दो दिन भीतर खेल, मनोरंजन और कारोबार जगत की नामचीन हस्तियां शामिल हुईं. वहीं देश-विदेश के कई गणमान्य और पॉलिसी मेकर भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान भारत के वर्तमान और भविष्य की रूपरेखा के साथ-साथ उसकी ‘सॉफ्ट पावर’ और ‘हार्ड पावर’, विश्व में उसकी भूमिका को लेकर विचार मंथन हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी आप बैड न्यूज एंजॉय कर लो… कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी पर विक्की कौशल ने… – भारत संपर्क| Raigarh News: रेलवे टिकट बनाते हुए एक युवक आरपीएफ टीम के हत्थे…- भारत संपर्क| *Breaking news- आईपीसी की धारा 302 के तहत अब नहीं होगा हत्या का अपराध, ऐसे…- भारत संपर्क| राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष से डा सोमनाथ द्वारा रावत…- भारत संपर्क| IND vs SA: फाइनल से पहले रोहित शर्मा को मिली बहुत बुरी खबर, साउथ अफ्रीका को… – भारत संपर्क