प्लेन में सामान रखने वाली जगह को ‘अपर बर्थ’समझ गई महिला, फिर सोने के लिए बैठाया भयंकर…

0
प्लेन में सामान रखने वाली जगह को ‘अपर बर्थ’समझ गई महिला, फिर सोने के लिए बैठाया भयंकर…
प्लेन में सामान रखने वाली जगह को 'अपर बर्थ'समझ गई महिला, फिर सोने के लिए बैठाया भयंकर जुगाड़

फ्लाइट शॉकिंग वायरल वीडियो Image Credit source: Social Media

आज के समय में किसी के पास इतना समय नहीं है कि वो ट्रैवल के पीछे अपना ज्यादातर टाइम वेस्ट करे. साइंस ने आज खुद को इतना ज्यादा विकसित कर लिया है कि जो चीजें एक समय लोगों को नामुमकिन लगती थी आज के समय वो पॉसीबल हो गई है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है प्लेन..! ज्यादा इंसान चंद घंटों में कई KM की दूरी को नाप लेता है. यही कारण है कि परिवहन के इस साधन पर सफर का क्रेज हर किसी के ऊपर होता है, लेकिन कई लोग होते हैं जो यहां उल्टी-सीधी हरकतें करना शुरू कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है.

वायरल हो रहा ये वीडियो साउथवेस्ट एयरलाइन का है, इसमें एक महिला फ्लाइट में बने ओवरहेड लगेज लॉकर में जाकर ऐसे लेट गई. मानो वो उसमे जाकर सो गई हो.उसे देख ऐसा लग ही नहीं रहा कि वो प्लेन में ट्रेवल कर रही है. ऐसा लग रहा है मानो वो जैसे किसी ट्रेन की बर्थ हो. वीडियो वायरल होने के बाद लोग यहां काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

इस वीडियो के वायरल होने के बावजूद अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह महिला यात्री थी या फिर क्रू मेंबर और इस बात का भी खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर उसने सामान रखने के डिब्बे में सोने का फैसला क्यों किया. हालांकि महिला की इस हरकत को देख वहां मौजूद जितने हैरान है उतने ही हैरान यूजर्स भी हैं. जिन्होंने इस वीडियो को देखा है.

इस वीडियो को सबसे पहले टिकटॉक पर शेयर किया गया. जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. इस क्लिप को देखने के बाद एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ कौन है ये लोग और कहां से आती है इन लोगों में ऐसा करने की हिम्मत.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ ये वहां कैसे पहुंच गई भइया कोई जरा इसे समझाओ.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स थे, जिन्होंने इस महिला का मजाक बनाया. बरहाल इस वीडियो को लेकर आपका क्या कहना है कमेंट कर हमें जरूर बताइएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…| गजमार पहाड़ी बनेगा इको पार्क: वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किए 8 करोड़ के विकास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| PKL 12: बेंगलुरु को लगातार 3 हार के बाद मिली पहली जीत, गुजरात ने भी खोला अप… – भारत संपर्क| 23000 का खाना खाकर रफ्फूचक्कर हुआ परिवार, बिल चुकाने के नाम पर दिखाया ठेंगा