प्लेन में सामान रखने वाली जगह को ‘अपर बर्थ’समझ गई महिला, फिर सोने के लिए बैठाया भयंकर…


फ्लाइट शॉकिंग वायरल वीडियो Image Credit source: Social Media
आज के समय में किसी के पास इतना समय नहीं है कि वो ट्रैवल के पीछे अपना ज्यादातर टाइम वेस्ट करे. साइंस ने आज खुद को इतना ज्यादा विकसित कर लिया है कि जो चीजें एक समय लोगों को नामुमकिन लगती थी आज के समय वो पॉसीबल हो गई है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है प्लेन..! ज्यादा इंसान चंद घंटों में कई KM की दूरी को नाप लेता है. यही कारण है कि परिवहन के इस साधन पर सफर का क्रेज हर किसी के ऊपर होता है, लेकिन कई लोग होते हैं जो यहां उल्टी-सीधी हरकतें करना शुरू कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है.
वायरल हो रहा ये वीडियो साउथवेस्ट एयरलाइन का है, इसमें एक महिला फ्लाइट में बने ओवरहेड लगेज लॉकर में जाकर ऐसे लेट गई. मानो वो उसमे जाकर सो गई हो.उसे देख ऐसा लग ही नहीं रहा कि वो प्लेन में ट्रेवल कर रही है. ऐसा लग रहा है मानो वो जैसे किसी ट्रेन की बर्थ हो. वीडियो वायरल होने के बाद लोग यहां काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो
— Antjuan Seawright (@antjuansea) May 9, 2024
इस वीडियो के वायरल होने के बावजूद अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह महिला यात्री थी या फिर क्रू मेंबर और इस बात का भी खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर उसने सामान रखने के डिब्बे में सोने का फैसला क्यों किया. हालांकि महिला की इस हरकत को देख वहां मौजूद जितने हैरान है उतने ही हैरान यूजर्स भी हैं. जिन्होंने इस वीडियो को देखा है.
इस वीडियो को सबसे पहले टिकटॉक पर शेयर किया गया. जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. इस क्लिप को देखने के बाद एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ कौन है ये लोग और कहां से आती है इन लोगों में ऐसा करने की हिम्मत.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ ये वहां कैसे पहुंच गई भइया कोई जरा इसे समझाओ.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स थे, जिन्होंने इस महिला का मजाक बनाया. बरहाल इस वीडियो को लेकर आपका क्या कहना है कमेंट कर हमें जरूर बताइएगा.