महिला ने अपनी ही प्रेग्नेंट सहकर्मी को दे दिया ‘जहर’, वजह जान गुस्से से भर जाएंगे आप…

0
महिला ने अपनी ही प्रेग्नेंट सहकर्मी को दे दिया ‘जहर’, वजह जान गुस्से से भर जाएंगे आप…
महिला ने अपनी ही प्रेग्नेंट सहकर्मी को दे दिया 'जहर', वजह जान गुस्से से भर जाएंगे आप

ऑफिस में प्रेग्नेंट सहकर्मी को दिया जहर (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)

हर कोई सोचता है कि वो ऐसी कंपनी में नौकरी करे, जहां उसे अच्छी सैलरी मिले, तमाम तरह की सुविधाएं मिलें और सबसे जरूरी कि ऑफिस का माहौल अच्छा हो, ताकि काम करने में कोई दिक्कत न हो. हालांकि ये सभी चीजें एक ही ऑफिस में मिलना थोड़ा मुश्किल होता है. कहीं सैलरी अच्छी मिलती है तो सुविधाएं नहीं मिलतीं और सुविधाएं मिलती हैं तो वहां का माहौल अच्छा नहीं होता, पर इतना भी खराब नहीं होता कि कोई किसी को जान से मारने की कोशिश करे, लेकिन चीन में आजकल एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला काफी चर्चा में है, जिसके बारे में जानकर ही लोग गुस्से से भर गए हैं.

दरअसल, यहां एक महिला ने गर्भवती सहकर्मी को सिर्फ इस वजह से जहर दे दिया कि वो मैटरनिटी लीव यानी मातृत्व अवकाश न ले सके. चीनी सोशल मीडिया पर ये घटना आग की तरह फैल गई है और लोग भड़क गए हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तब सामने आई जब महिला कर्मचारी को अपनी प्रेग्नेंट सहकर्मी के ड्रिंक में एक संदिग्ध पदार्थ मिलाते हुए एक वीडियो में पकड़ा गया. वीडियो में दिखाया गया है कि ब्लैक ड्रेस पहने एक महिला अपनी डेस्क के पास आती है और पानी का बोतल खोलती है. फिर वह जल्दी से उसमें एक पाउडर जैसा पदार्थ डाल देती है.

पानी का स्वाद अजीब लगने पर हुआ शक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित महिला ने बताया कि जब उसने बोतल से पानी पिया तो उसका स्वाद अजीब लगा. शुरुआत में उसे लगा कि शायद ऑफिस के पानी में ही कोई दिक्कत होगी, इसलिए उसने उबला हुआ पानी पीना शुरू कर दिया, लेकिन उसका भी स्वाद उसे अजीब ही लग रहा था. इसपर उसे शक हुआ कि जरूर कोई न कोई उसके बोतल के पानी के छेड़छाड़ कर रहा है, इसलिए उसने एक वीडियो बनाने का फैसला किया, जिसके बाद सारा मामला दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. उसने अपनी सहकर्मी को पानी में कुछ अजीब चीज मिलाते रंगेहाथ पकड़ लिया, जिसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें

क्यों दिया जहर?

बताया जा रहा है कि आरोपी महिला कर्मचारी ने यह विचित्र कदम इसलिए उठाया, क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसकी सहकर्मी मैटरनिटी लीव ले. अगर वो मैटरनिटी लीव ले लेती तो काम का सारा बोझ उसी के ऊपर आ जाता, जिसे वह अकेले नहीं संभाल सकती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क| चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क| रविवार को मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस, जिला, मंडल और…- भारत संपर्क