बीमारी से त्रस्त महिला ने आत्महत्या करने नहर में लगाई छलांग,…- भारत संपर्क
बीमारी से त्रस्त महिला ने आत्महत्या करने नहर में लगाई छलांग, युवक ने बचाया
कोरबा। बुधवार सुबह एक महिला ने आत्महत्या की नियत से इमलीडुग्गू नहर में छलांग लगा दी। महिला को छलांग लगाते एक युवक ने देख लिया। खुद नहर में कूदकर महिला की जान बचाई। बाहर निकाल कर उसे समझाइश दी गई। जानकारी के मुताबिक महिला की जान बचाने वाला युवक वार्ड पार्षद सुफल दास महंत का भाई कुशलदास था। महिला ने आत्मघाती कदम उठाए जाने को लेकर बताया की वह अपनी बीमारी को लेकर काफी परेशान हैं और अपने घर वालों को तकलीफ़ नही देना चाहती है। महिला ने बताया कि नस की बीमारी लेकर को लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं। उसकी इस बीमारी के कारण घर की माली हालत खराब हो चुकी। बीमारी की वजह से लगातार परेशान रहने के कारण मर जाना ही उचित समझा। मौके पर पहुंचे वॉर्ड पार्षद सुफलदास महंत ने महिला को समझाते हुए कहा कि आत्महत्या बुजदिली का काम है, लाखों लोग अनेक प्रकार की बीमारी की जद में हैं। आज के बाद ऐसा कदम मत उठाना। महिला को सकुशल घर छोड़कर लोगों ने राहत की सांस ली।