Raigarh: जैन संघटना की महिला ईकाई ने कोतरा मीडिल स्कूल में बच्चों…- भारत संपर्क

0
Raigarh: जैन संघटना की महिला ईकाई ने कोतरा मीडिल स्कूल में बच्चों…- भारत संपर्क

रायगढ़ । जैन संघटना की महिला ईकाई मानव सेवा व जीवसेवा के साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने के क्षेत्र में भी अपना योगदान कर रही है। इसी कड़ी में महिलाएं ग्राम कोतरा के मिडिल स्कूल पहुँची। स्कूल परिवार ने उनका आत्मीय स्वागत किया। जैन संघटना की महिलाओं ने स्कूली बच्चों से मिलकर उन्हें शिक्षा हेतु प्रेरित किया। साथ ही कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी बच्चों को दो-दो कॉपी, पेन, बिस्किट व फल आदि उपहार स्वरूप भेंट किया।

इस अवसर पर भारतीय जैन संघटना की ओर से श्वेता शाह, वर्षा मेहता, आरती जैन, भारती मेहता, खुश्बू सेठिया, भावना सेठिया, जयंती सेठिया और विजय सेठिया उपस्थित रही। इन्होंने स्कूल के प्राचार्य एवं पूरे स्कूल स्टाफ की सहयोग हेतु सराहना की तथा बच्चों के बीच हुये अनुभव को बेहद आत्म-सन्तोषकारक बतलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पूर्व एल्डरमैन ने 50 हजार लेकर महिला के साथ आठ बार किया…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में फैशन शिक्षा को नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क