Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क

0
Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क

इतिहास से प्रेरणा लेने की जरूरत (Photo: PTI)
India vs Australia: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें कमर कसकर तैयार है. ऑस्ट्रेलिया को गुमां है कि वो महिला वर्ल्ड कप के अंदर पिछले 15 मैचों से विजय रथ पर सवार है. वहीं इस स्थिति में टीम इंडिया को अगर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का डटकर मुकाबला करना है तो भारतीय क्रिकेट के इतिहास से प्रेरणा लेने की जरूरत है. ऐसा नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया की कोई टीम पहली बार इतने सारे मैचों में रहते हुए भारत के सामने आकर खड़ी हो गई है. और, जब-जब ऐसी सिचुएशन बनी है, भारत ने ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोका है.
भारतीय मेंस टीम 2 बार कर चुकी ऐसा
क्रिकेट इतिहास में अब तक 2 बार ऐसा हुआ है, जब ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ भारत ने रोका है. फर्क बस सिर्फ इतना है कि तीसरी बार वो कमाल भारत की 11 लड़कियों को करना है. इससे पहले जो दो बार ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ रोके गए हैं, वो भारतीय मेंस टीम के किए कारनामे हैं.

भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने पहली बार 2001 में ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोका, जब उसने उनके 16 मैचों के विनिंग स्ट्रीक को तोड़ा. उसके 7 साल बाद 2008 में भारत ने फिर एक बार पर्थ टेस्ट में जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 16 मैचों से चले आ रहे विजय रथ को रोका. इस दौरान भारतीय मेंस क्रिकेट टीम पर्थ में टेस्ट जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली एशियन टीम भी बनी थी.
लड़कों के बाद अब लड़कियों की बारी
तो दो बार जो कमाल भारत की मेंस टीम क्रिकेट के मैदान पर कर चुकी है, उससे प्रेरणा लेकर तीसरी बार उसे भारत की 11 लड़कियां क्रिकेट फील्ड पर क्यों नहीं कर सकतीं? ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम अपने मेंस काउंटरपार्ट की तरह 16 नहीं बल्कि 15 मैचों से अजेय हैं. ऊपर से वो 2017 वर्ल्ड कप के बाद से ICC नॉकआउट में हारी भी नहीं.
लेकिन, ये भी सच है कि महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को रोकने का दम भारतीय टीम खूब रखती है. 8 साल पहले यानी 2017 के महिला वनडे वर्ल्ड कप में जिस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी बार नॉकआउट में हराय़ा था, वो भी भारत ही है. भारत ने तब हरमनप्रीत के बल्ले से निकले 171 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से रौंदा था.
साफ है कि इतिहास में कई प्रमाण हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की हौसंला आफजाई करते हैं. जो कमाल 20 जुलाई 2017 को महिला वनडे वर्ल्ड कप में हुआ था वो 29 अक्टूबर 2025 को भी हो सकता है. इसके अलावा एक एडवांटेज भारतीय महिलाओं के साथ नवी मुंबई में खेलने का भी है, जहां पर ऑस्ट्रेलिया का भारत से होने वाला सेमीफाइनल पहला मैच होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत के पड़ोस में कभी भी छिड़ सकती है जंग, पाकिस्तान की इन 5 डिमांड को नहीं मान रहा… – भारत संपर्क| दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क