Women’s World Cup Semifinal: 5 मैच में सिर्फ 99 रन वाली खिलाड़ी के भरोसे टी… – भारत संपर्क

0
Women’s World Cup Semifinal: 5 मैच में सिर्फ 99 रन वाली खिलाड़ी के भरोसे टी… – भारत संपर्क

टीम इंडिया ने सेमीफाइनल से ठीक पहले शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया.Image Credit source: PTI
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले वर्ल्ड कप खिताब की उम्मीदों को जिंदा रखा है. अपनी ही जमीन पर, अपने ही दर्शकों के सामने ICC विमेंस वर्ल्ड कप खेल रही टीम इंडिया के पास 2011 की एमएस धोनी वाली भारतीय टीम जैसा कमाल करने का मौका है. मगर इसके लिए उसे वो काम करना होगा जो तब धोनी की टीम ने किया था- डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को नॉक आउट. मगर इस बड़े मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने एक ऐसी खिलाड़ी पर भरोसा जताया है जिसका रिकॉर्ड इस टीम के खिलाफ बहुत ही खराब है. कौन है ये खिलाड़ी, आपको आगे बताते हैं.
वर्ल्ड कप के बीच मिला मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. वैसे तो इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है और रिजर्व डे पर भी खतरा बरकरार है. ऐसे में मैच रद्द होना टीम इंडिया को बाहर कर देगा. इसलिए टीम इंडिया को मौसम की मेहरबानी की जरूरत है. मगर साथ ही उसे अपनी उस खिलाड़ी से भी इतिहास बदलने की उम्मीद है, जिसे अचानक बीच में एंट्री मिली है.

ये खिलाड़ी हैं युवा ओपनर शेफाली वर्मा. 21 साल की इस विस्फोटक बल्लेबाज को सेमीफाइनल से ठीक पहले टीम इंडिया में जगह मिली, क्योंकि ओपनर प्रतिका रावल टखने और घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. प्रतिका ने टूर्नामेंट में 6 पारियों में ही 306 रन बना लिए थे. ऐसे में उनकी कमी भारतीय टीम को बहुत खलेगी. इस स्थिति में शेफाली को टीम में शामिल किया गया, जिन्हें पहले खराब प्रदर्शन के कारण अनदेखा कर दिया गया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद खराब रिकॉर्ड
ये लगभग तय ही है कि एक बार फिर ओपनिंग में स्मृति मंधाना के साथ शेफाली की जोड़ी जमेगी. मगर क्या ये युवा बल्लेबाज कमाल कर पाएगी? शेफाली पिछले एक साल से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में पिछला इंटरनेशनल मैच अक्टूबर 2024 में खेला था. शेफाली का वनडे रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है लेकिन इसमें भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो उनका प्रदर्शन बेहद खराब है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे मैच में वो सिर्फ 99 रन ही बना सकी हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल जैसे मुकाबले में अचानक शेफाली को मौका देना टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की फुसफुसाहट बनी घरवालों पर आफत! सजा के… – भारत संपर्क| तुर्की में डोली धरती, 6.1 मापी गई भूकंप की तीव्रता, तीन इमारतें ढहीं, दहशत में लोग – भारत संपर्क| Women’s World Cup Semifinal: 5 मैच में सिर्फ 99 रन वाली खिलाड़ी के भरोसे टी… – भारत संपर्क| RPSC में 7 साल बाद ऑनलाइन एग्जाम की वापसी, जानें किस पद पर भर्ती के लिए होगा…| संस्कृति, इतिहास और अध्यात्म का संगम जहां इतिहास बोलता है, संस्कृति मुस्कुराती है और अध्यात्म… – भारत संपर्क न्यूज़ …