कर्मियों को बनाया बंधक, पुल निर्माण स्थल से सामाग्रियों की…- भारत संपर्क

0

कर्मियों को बनाया बंधक, पुल निर्माण स्थल से सामाग्रियों की लूट

कोरबा। बोलेरो पिकअप पर सवार होकर पहुंचे अज्ञात लोगों ने बंधक बनाकर पुल निर्माण स्थल पर सामाग्रियों की लूटपाट को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर पता-तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार वारदात को हरदीबाजार थाना अंतर्गत लीलागर नदी रेंकी पावर प्लांट के पास 19-20 जुलाई की रात्रि करीब 11 से 1 बजे के मध्य अंजाम दिया गया। यहां पुल निर्माण कार्य में लगी आर बी कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाईजर दिनेश कुमार लहरे पिता सुकलाल लहरे 40 वर्ष निवासी ग्राम रिस्दा मस्तूरी बिलासपुर ने बताया कि सफेद रंग की बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक-सीजी 12 बी एफ 7527 में सवार होकर पहुंचे 3-4 लोगों ने पुल निर्माण के लिए रखा करीब 15 क्विंटल रॉड 10-12-16 एमएम का, एक टुल्लू पंप हाफ एचपी, एक एलपीजी गैस सिलेण्डर, केबल वायर को लाद कर व राजू धनवार का बिना सिम लगा मोबाइल कुल कीमत 90 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। वारदातियों ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड जयराम ओड़े, सुकुल ओड़े, ठेका कर्मी राजू धनवार, आनंद पाटले को डरा-धमका कर, मारने-पीटने की धमकी देकर, हाथ में रस्सी बांधकर कमरे के पीछे ले जाकर बैठा दिया और लूट को अंजाम दिया। सुपरवाईजर ने बताया कि उसकी तबियत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती था और 23 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंचा। दिनेश की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 309 (2) एवं 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर पतासाजी की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये हैं भारत की 5 प्रसिद्ध बर्ड सेंचुरी, आप भी करें एक्सप्लोर| धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर F… – भारत संपर्क| Arbaaz Khan Birthday: तलाक-अफेयर और फिर शादी…FLOP रहा अरबाज खान का करियर! फिर… – भारत संपर्क| कोरी डेम कोटा में हुड़दंग करने और नशे में वाहन चलाने वालों…- भारत संपर्क| बेलपान से जल लेकर कांवरिये पहुंचे रतनपुर बूढ़ा महादेव के…- भारत संपर्क