तनाव नियंत्रण पर कार्यशाला – भारत संपर्क

0
तनाव नियंत्रण पर कार्यशाला – भारत संपर्क
रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर के द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्वास्थ समिति एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बिलासपुर के सहयोग से तनाव प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रोटरी भवन में संपन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय राज्य मानसिक अस्पताल के अधीक्षक डाॅ प्रभु कुमार चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि मनोचिकित्सक डाॅ आशुतोष तिवारी तथा डाॅ आर ए शर्मा थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता रो आशीष अग्रवाल ने की.

वर्तमान परिवेश में जितना आवश्यक शारीरिक स्वास्थ्य है उससे ज्यादा महत्वपूर्ण मानसिक स्वास्थ्य होता है | इंसान के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने पर उसे कई प्रकार की बीमारियां घेर लेती है | अवसाद मे क्रोध एवं तनाव बढ़ जाता है | इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए तनाव प्रबंधन की कार्यशाला आयोजित की गई | कार्यशाला में शासकीय राज्य मानसिक अस्पताल, सेंदरी के श्री प्रशांत पांडे ने अपने सहयोगियों श्रीमती अंजलिना लाल, विभा बंसीयार एवं वैभव लाल के साथ मिल कर रोटरी क्लब के सदस्यों को खेल खेल में तनाव प्रबंधन के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया | रोटरी क्लब के सदस्यों ने कार्यशाला में आगे बढ़ कर हिस्सा लिया |

अंतराष्ट्रीय रोटरी ने इस वर्ष विश्व स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया है एवं अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं |
आगामी दिनों रोटरी क्लब के द्वारा स्कूल एवं कालेज स्तर पर विभिन्न शिविर आयोजित किए जाएंगे |
कार्यक्रम का सफल संचालन रो राकेश सक्सेना ने किया | कार्यशाला के आयोजन में सचिव पवन नालोटीया का विशेष सहयोग रहा | अंत में आभार प्रदर्शन आगामी अध्यक्ष रो शैलजा शुक्ला ने किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यूके में 20 साल की सिख महिला से रेप का आरोपी गिरफ्तार, CCTV फुटेज से हुई 32 साल के… – भारत संपर्क| मुसलमानों को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए… शाह बानो पर बनी ‘HAQ’ की रिलीज से पहले… – भारत संपर्क| जादूगर टोपी से कैसे निकाल देते हैं कबूतर? ये VIDEO देख समझ जाएंगे पूरी ट्रिक| 8 खंड और 2000 प्लॉट… लखनऊ में सौमित्र विहार में पूरा होगा घर का सपना – भारत संपर्क| विधानसभा चुनाव के पहले बड़ा खेल, तेज प्रताप यादव के समर्थन में उतरा…