9 अगस्त को मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस- भारत संपर्क

0

9 अगस्त को मनाया जायेगा विश्व आदिवासी दिवस

कोरबा। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राठिया (कंवर) विकास समिति एवं सर्व आदिवासी समाज विकासखंड करतला व कोरबा के तत्वाधान में 9 अगस्त को सद्भभावना भवन करतला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया व अध्यक्षता राठिया (कंवर) समाज सुधार समिति के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद राठिया करेंगे । शुक्रवार को प्रात: 9:00 बजे से छातापाठ मंदिर एवं ठाकुरदेव देवरास करतला में पूजा अर्चना कर मोटरसाइकिल रैली निकली जाएगी। रैली चंपा, चोरभ_ी, कछार, तराईमार, कुदमुरा, चचिया, लूदुखेत, धौंराभाठा, बताती, कोरकोमा, कोई, कोटमेर से होते हुए दोपहर 1 बजे वापस करतला पहुंचेगी।ततपश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अतिथियों का उद्बोधन होगा । कार्यक्रम को सफल बनाने में दुबराज सिंह राठिया, मानसिंह राठिया, मनमोहन सिंह राठिया, यादन सिंह राठिया, करम सिंह राठिया, जय कृष्ण राठिया, नरेश्वर सिंह राठिया, रामलाल कंवर, सागर सिंह राठिया, ऋषि राठिया, चनेशराम राठिया, गोवर्धन राठिया, रामलाल राठिया, बृजलाल राठिया, सत्यपाल राठिया के साथ क्षेत्र के समाज प्रमुख लगे हुए हैं। उक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता मानसिंह राठिया ने दी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Arbaaz Khan Birthday: तलाक-अफेयर और फिर शादी…FLOP रहा अरबाज खान का करियर! फिर… – भारत संपर्क| कोरी डेम कोटा में हुड़दंग करने और नशे में वाहन चलाने वालों…- भारत संपर्क| बेलपान से जल लेकर कांवरिये पहुंचे रतनपुर बूढ़ा महादेव के…- भारत संपर्क| Govt Teacher Bharti 2025: बीएड कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी, टीचर पदों पर निकली…| भारत में बने iPhone की विदेशों में बंपर डिमांड, एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल – भारत संपर्क