वाह यूपी पुलिस! महिलाओं का गला पकड़ा, लाठियों से पीटा; सड़क पर दिखाई बर्बरत… – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई. घंटो चले बवाल के बीच पुलिस और पत्रकारों सहित कई ग्रामीण भी घायल हुए. ब्रजेश नाम का बिजली कर्मचारी जोकि बिजली पोल पर चढ़ा हुआ था, तभी अचानक बिजली की लाइन चालू होने पर वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. जिसके बाद उसके परिजनों ने बिजली घर के सामने युवक का शव रखकर हंगामा किया. हंगामा इतना बड़ा की पथराव हुआ और पुलिस, ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई.
मामला ठठिया थाना क्षेत्र के पुनगरा गांव का है. पुनगरा गांव निवासी बृजेश शुक्रवार को पुनगरा गांव में बिजली के पोल पर लाइन सही कर रहा था. इसी दौरान शटडाउन लेने के बाद अचानक बिजली सप्लाई चालू हो गई, जिससे वह करंट के चपेट में आ गया और उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया. परिजन तिर्वा विद्युत उपकेंद्र पर युवक के शव को लेकर पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगे.
लोगों ने पुलिस पर किया पथराव
पुलिस से किसी बात को लेकर पीड़ित परिजनों का विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला बिगड़ गया और पीड़ित परिजनों और पुलिसवालों के बीच हाथापाई होने लगी. इसके बाद ग्रामीणों ने बिजली उपकेंद्र और पुलिस पर जमकर पथराव किया. इसमें पुलिस की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हुईं. कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए.
वहीं कवरेज कर रहे पत्रकार भी चोटिल हो गए. मामले में पुलिस ने ग्रामीणों को जमकर पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि तिर्वा कोतवाली इंचार्ज महिलाओं का गला दबा रहे हैं, उनको जमीन पर पटक रहे हैं. वहीं मामला मौके पर जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और कन्नौज पुलिस कप्तान विनोद कुमार पहुंचे. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बवाल कर रहे लोगों मौके से खदेड़ा गया.
बिजली कर्मचारी की करंट लगने से हुई थी मौत
मामले पर कन्नौज पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने बताया कि बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई थी. जिसके बाद कुछ लोग उग्र होकर पथराव किया, जिसमें पुलिस के जवान समेत कई लोग घायल हुए हैं. मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस पर पथराव करने वाले उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. पुलिस मामले में बड़ी कार्रवाई करने का मन बना चुकी है जिस तरह से लोगों ने पुलिस के साथ की बदसलूकी की उसके लिए पुलिस उपद्रवियों को चिन्हित कर रही है.