लिंक्डइन की तरह काम करेगा ‘एक्स’, मिलेंगी 10 लाख नौकरियां |…- भारत संपर्क


एलन मस्क
एलन मस्क अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ को एक ऐसे प्लेटफॉर्म में बदलने जा रहे हैं, जहां दुनियाभर के युवाओं को जॉब तलाशने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें एक्स पर ही अपनी मर्जी की जॉब मिल सकेगी. इसका मतलब है कि एक्स आने वाले दिनों में फुल फ्लैश लिंक्डइन की तरह काम करने जा रहा है. मौजूदा समय में भी एक्स पर 10 लाख कंपनियों की जॉब लाइव हो चुकी है. आने वाले समय में दुनियाभर की कंपनियां अपने लिए मैनपॉवर और जॉब तलाश करने वालों को इसी एक प्लेटफॉर्म से मिल जाएंगी.
जब से एलन मस्क ने ट्विटर को अपने हाथों में लिया है, जिसका नाम अब एक्स है. तब से एलन मस्क इसमें लगातार सुधार करने में जुटे हुए है. एलन मस्क ने इस प्लेटफॉर्म की वर्ल्ड लिमिट में भी इजाफा किया है. अब एलन मस्क इसे और आगे बढ़ा रहे हैं. अब एलन मस्क अब इसे धीरे-धीरे जॉब-सर्च प्लेटफॉर्म में भी तब्दील करने में जुटे हुए हैं. कंपनी ने खुलासा किया कि एक्स पर 1 मिलियन से अधिक कंपनियां उम्मीदवारों को नियुक्त करना चाह रही हैं.
ये भी पढ़ें
Over 1 million job postings are now live on X! Looking for a new gig? Make your next career move using X Hiring: pic.twitter.com/fnsI1TY0kW
— Hiring (@XHiring) February 26, 2024
एक मिलियन से ज्यादा जॉब लाइव
एक्स हायरिंग की एक पोस्ट में कहा गया है कि कई इंडस्ट्रीज में एक्स पर 10 लाख से अधिक जॉब पोस्टिंग पहले ही पोस्ट की जा चुकी हैं. एलन मस्क ने प्लेटफॉर्म पर पोस्ट को दोबारा शेयर किया. एक्स बिजनेस की एक पोस्ट में लिखा है कि अभी एक्स पर 1 मिलियन से ज्यादा जॉब पोस्टिंग लाइव हैं! एआई, फाइनेंशियल सर्विस, सास और अन्य कंपनियों को हर रोज एक्स हायरिंग के थ्रू टैलेंटिड कैंडीडेट्स मिल रहे हैं. एक्स हायरिंग के एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि 1 मिलियन से जॉब पोस्टिंग अब एक्स पर लाइव हैं! एक नई कंपनी की तलाश में हैं? एक्स हायरिंग का यूज कर जॉब की तलाश करें.
Enjoy your screenshot and…
Get 10 stickers for $1: pic.twitter.com/4IpMEs6hgB
— Pikaso (@pikaso_me) February 26, 2024
X यूजर्स को दे रहा ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा
हाल ही में एक्स ने बिना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को ऑडियो और वीडियो कॉल करने की अनुमति दी. पहले यह सुविधा केवल प्रीमियम कस्टमर्स तक ही सीमित थी. एक्स के इंजीनियर एनरिक बैरागन ने हाल ही में प्लेटफ़ॉर्म पर इस अपडेट की घोषणा की है. X ने पिछले साल iOS यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की शुरुआत की थी, शुरुआत में इसे सभी के लिए खोलने से पहले एक प्रीमियम फैसिलिटी के रूप में पेश किया गया था.
ये भी दिया है फीचर
इस साल की शुरुआत में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए कॉल करने का फीचर उपलब्ध कराया गया था. हालांकि, यह प्रीमियम कस्टमर्स तक ही सीमित रहा. एलन मस्क ने पहले जनवरी के अंत तक सभी के लिए रोलआउट का संकेत दिया था. सभी यूजर्स को ऑडियो और वीडियो कॉल करने की सुविधा देने के अलावा, एक्स ने एक नया ऑप्शन भी है. इस ऑप्शन के तहत यूजर्स अपनी सेटिंग में जाकर उन कॉलर्स के कॉल को ही एक्सपेट कर सकते हैं जिन्हें वह फॉलो कर रहे हैं. या फिर जिनकी कॉल वह एक्सेप्ट करना चाहता है.