बिना कपड़े पहने भी इस क्रूज पर कर सकते हैं यात्रा, कंपनी का अनोखा ऑफर, बस ये है शर्त…

0
बिना कपड़े पहने भी इस क्रूज पर कर सकते हैं यात्रा, कंपनी का अनोखा ऑफर, बस ये है शर्त…
बिना कपड़े पहने भी इस क्रूज पर कर सकते हैं यात्रा, कंपनी का अनोखा ऑफर, बस ये है शर्त

बिना कपड़े पहने करें इस क्रूज पर यात्रा (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)

दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो घूमने-फिरने का शौक रखते हैं. वैसे घूमने का तरीका हर किसी का अपना अलग हो सकता है. कोई साइकिल से ही पूरी दुनिया घूमने निकल पड़ता है तो कोई हवाई जहाज से वर्ल्ड टूर पर निकलता है. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो समुद्री जहाजों से घूमने का शौक रखते हैं. वैसे आमतौर पर तो समुद्री जहाजों पर तमाम तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं दी जाती हैं, जिसमें फाइव स्टार होटलों जैसा खाना, सोने के लिए आरामदायक बेड और मौज-मस्ती की तमाम सुविधाएं भी शामिल हैं, पर क्या हो अगर कोई क्रूज कंपनी बिना कपड़ों के यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दे दे? जी हां, आजकल ऐसा ही एक क्रूज चर्चा में है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के टेक्सास स्थित बेअर नेसेसिटीज नाम की ट्रैवल कंपनी अपने यात्रियों को यह अनोखी यात्रा मुहैया करा रही है. माना जा रहा है कि यह दुनिया की एकमात्र ऐसी क्रूज लाइन है, जो यात्रियों को तनाव-मुक्त और कपड़े-मुक्त यात्रा का अनुभव कराती है. इस क्रूज पर यात्री चाहें तो बिना कपड़ों के भी रह सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ खास नियमों का पालन भी करना होगा.

बुजुर्ग शख्स ने बताई सच्चाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ट्रैवल कंपनी 1990 के दशक से ही यात्रियों को चार्टर्ड यात्रा उपलब्ध करा रही है, लेकिन हाल ही में 67 साल के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया साइट रेडिट पर जब अपने अनुभव साझा किए तो उसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया. उसने खुलासा किया कि क्रूज पर यात्रियों को बिना कपड़ों के भी रहने की अनुमति दी जाती है, लेकिन उन्हें कुछ नियमों का पालन करना होता है.

ये भी पढ़ें

बस इन नियमों का करना होगा पालन

शख्स ने बताया कि यात्रियों की प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करने के लिए उनकी सहमति के बिना जहाज पर कोई भी तस्वीर खींचना या वीडियो बनाना मना है. इसके अलावा सबसे खास नियम तो ये है कि यात्री जहाज के कैप्टन की अनुमति से ही बिना कपड़ों के रह सकते हैं, लेकिन जब भी उन्हें बालकनी में जाना हो या बंदरगाह के डॉक तक जाना हो तो पूरे कपड़े पहनने होंगे. वहीं, कंपनी का एक और विशेष नियम ये है कि यात्री बुफे में अपने कपड़ों के बिना रह सकते हैं, लेकिन डायनिंग एरिया में नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आम से बनने वाली ये 4 ड्रिंक गर्मियों का मजा कर देंगी दोगुना| यूरोप में दम दिखाने के बाद लौटे भारत के युवा फुटबॉलर्स, ऑस्ट्रियाई राजदूत न… – भारत संपर्क| 835 करोड़ी ‘रामायण’ में ‘हनुमान’ बनना सनी देओल के लिए है चैलेंजिंग, बोले: मुझे… – भारत संपर्क| 8 April History: मंगल पांडे को दी गई थी फांसी, भगत सिंह ने दी थी ब्रिटिश हुकूमत…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के 63 करोड़ रूपए से अधिक लागत के विकास कार्यों की दी… – भारत संपर्क न्यूज़ …