आपको भी नहीं पता अपनी स्किन टाइप, एक्सपर्ट से जानें इसे किस तरह पहचानें | best…

0
आपको भी नहीं पता अपनी स्किन टाइप, एक्सपर्ट से जानें इसे किस तरह पहचानें | best…
आपको भी नहीं पता अपनी स्किन टाइप, एक्सपर्ट से जानें इसे किस तरह पहचानें

स्किन टाइपImage Credit source: Freepik

मौसम में बदलाव, केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स, ज्यादा मेकअप और प्रदूषण इन सबका सेहत के साथ ही हमारी स्किन पर भी काफी प्रभाव पड़ता है. हम अपने चेहरे को ग्लोइंग और हेल्दी बनाएं रखने के लिए तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में हमेशा एक बात कही जाती है कि हमें अपनी स्किन टाइप के मुताबिक ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए.

अगर हम ऐसे नहीं करेंगे तो इससे हमारी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. लेकिन अगर देखा जाए तो हमे में से कई लोगों को अपनी स्किन टाइप ही नहीं पता होता है. बस किसी के कहना पर प्रोडक्ट्स खरीद लेते हैं या फिर नुस्खे अपनाने लगते हैं. जिसका नतीजा ये होता है कि उसका उनकी स्किन पर कोई असर नहीं पड़ता है. कई बार तो इसके फायदे की जगह नुकसान हो जाता है. जैसे स्किन में खुजला या फिर रेडनेस.

स्किन टाइप कैसे जानें?

इसलिए अपनी स्किन टाइप पता होना बहुत जरूरी होता है. जिसके लिए दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ भावुक धीर कहते हैं कि स्किन टाइप जानने के लिए अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें और इसके बाद कोई क्रीम लगाकर उसको छोड़ दें. अगर क्रीम अच्छी तरह से स्किन में एब्जॉर्ब हो जाती है तो ये स्किन के ड्राई होने का लक्षण हैं, लेकिन अगर क्रीम देर तक चेहरे पर रहती है और हल्के पसीने के साथ निकल रही है तो ये ऑयली स्किन होने का संकेत है.

इसी के साथ ही एक तरीका और भी है. जिसके लिए अपने चेहरे को सौम्य क्लींजर से धोएं और तौलिए से हल्का हल्का थपथपाकर सुखा लें. फिर टोनर या मॉइश्चराइजर लगाएं और एक घंटे तक प्रतीक्षा करें. अब स्किन पर ध्यान दें. अगर आपकी स्किन ऑयली या फिर ड्राई नहीं लग रही है, तो इसका मतलब आपकी स्किन टाइप नॉर्मल है. वहीं अगर आपके चेहरे पर ऑयल नजर आ रहा है, खासकर के टी-जोन पर तो समझ जाएं कि आपकी स्किन ऑयली है. अगर चेहरे पर हल्का ऑयल दिन रहा, साथ ही ड्राइनेस फील हो रही है तो इसका मतलब आपकी कॉम्बिनेशन स्किन हैं. वहीं अगर चेहरे पर अक्सर किसी भी तरह के प्रोडक्ट्स को लगाने या फिर स्किन केयर के बाद चेहरे पर रेडनेस, खुजली और इरिटेशन सी महसूस हो रही है, तो मतलब की आपकी स्किन सेंसिटिव है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क| संत रविदास चर्मशिल्प योजना : सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क