नहीं देखा होगा ऐसा लड़ाई! तेंदुए और जंगली सूअर में हुई तगड़ी फाइट, सामने आया खतरनाक…

0
नहीं देखा होगा ऐसा लड़ाई! तेंदुए और जंगली सूअर में हुई तगड़ी फाइट, सामने आया खतरनाक…

सही मायने में अगर देखा जाए तो जंगल की जिंदगी आम जिंदगी से ज्यादा खतरनाक होती है. यहां रहने वाले जानवर के सिर पर लगातार मौत मंडराती रहती है. फिर चाहे वो शिकार हो या शिकारी…हर किसी के ऊपर बराबर खतरा यहां बना रहता है. यही कारण है कि जब कभी हम लोग जंगल सफारी के लिए जाते हैं तो हमें कई जानवर इसी तरीके से लड़ते नजर आ जाते हैं. हाल के दिनों में इसी तरह का वीडियो चर्चा में है.

जंगल के भीतर जब कभी शिकारियों का नाम आता है तो बिग-कैट्स का ख्याल लोगों के दिमाग में सबसे पहले आता है. आपने शेर और बाघ का नाम सुनकर लोगों को डर से कांप जाते देखा होगा लेकिन तेंदुआ उनसे साइज़ में छोटा होने के बाद भी कम जालिम नहीं होता है. वो न सिर्फ फुर्ती से शिकार करता है, बल्कि अपने शिकार को भी बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतारता है. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए. जहां तेंदुआ और वार्टहॉग आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक तेंदुआ वार्टहॉग को देखते ही उस पर हमला कर देता है. दोनों के बीच खतरनाक लड़ाई शुरू हो जाती है. तेंदुआ वार्टहॉग की गर्दन दबोच लेता है. ये पकड़ इतनी जबरदस्त होती है कि उसके छुड़ाने से भी नहीं छूटती. हालांकि यहां वार्टहॉग भी अपनी जान को बचाने के लिए पूरी कोशिश करता है. लेकिन अगले पल जो होता है वो देखकर आप सरप्राइज हो जाएंगे.

दरअसल वार्टहॉग इस लड़ाई के दौरान बड़ी चालाकी से अपने घर में घुसने का प्रयास करता है. हैरानी की बात तो ये है कि वो अकेला नहीं तेंदुए को भी अपने साथ ले जाने की कोशिश करता है. लेकिन अंत में क्या हुआ ये चीज वीडियो में क्लियर नहीं हो पाई. वीडियो को यूट्यूब पर Latest Sightings नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे लाखों लोग देख चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उमेश पटेल के नेतृत्व में खाद संकट पर खरसिया कांग्रेस का हल्ला बोल, हजारों किसानों के… – भारत संपर्क न्यूज़ …| NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग छात्रों के लिए कितनी महत्वपूर्ण? जानें…| माइग्रेन में क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज, एक्सपर्ट से जानें| Women’s World Cup 2025: एक कॉफी से भी सस्ता वर्ल्ड कप का टिकट, कीमत जानकर च… – भारत संपर्क| पाक की धरती पर अपने सैनिकों को भेजना चाहता है चीन, जिनपिंग भी बढ़ा रहे दबाव, समझिए… – भारत संपर्क