WhatsApp पर फोटो शेयर करना होगा आसान, आ रहा है ये तगड़ा फीचर – भारत संपर्क

0
WhatsApp पर फोटो शेयर करना होगा आसान, आ रहा है ये तगड़ा फीचर – भारत संपर्क
WhatsApp पर फोटो शेयर करना होगा आसान, आ रहा है ये तगड़ा फीचर

व्हाट्सऐप

व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स पर काम करता रहता है. अब एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए कंपनी एक खास अपडेट की टेस्टिंग कर रही है, जिसका नाम है मोशन फोटो. फीचर ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, इसे व्हाट्सऐप बीटा वर्ज़न 2.25.22.29 में देखा गया है और फिलहाल यह सिर्फ कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है.

क्या है मोशन फोटो फीचर?

मोशन फोटो एक ऐसा कैमरा फीचर है जिसमें फोटो क्लिक होने से ठीक पहले और बाद के कुछ पलों को भी रिकॉर्ड किया जाता है. इसमें न सिर्फ तस्वीर में हलचल (मूवमेंट) कैप्चर होती है, बल्कि ऑडियो भी रिकॉर्ड होता है, जिससे तस्वीरें और भी लाइव महसूस होती हैं. कई स्मार्टफोन्स, जैसे सैमसंग के Motion Photos और गूगल पिक्सल के Top Shot, पहले से इस सुविधा के साथ आते हैं.

व्हाट्सऐप पर कैसे काम करेगा यह फीचर?

जब यूज़र गैलरी से कोई इमेज चुनेंगे, तो स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर एक नया आइकन नज़र आएगा. इस आइकन में प्ले बटन के चारों ओर एक रिंग और एक छोटा सा सर्कल होगा. इस पर टैप करके यूज़र उस फोटो को मोशन फोटो के रूप में भेज सकेंगे. भेजी गई फोटो में न सिर्फ मूवमेंट दिखाई देगा बल्कि उस पल की आवाज़ भी सुनी जा सकेगी.

जरूरी शर्तें

व्हाट्सऐप पर मोशन फोटो भेजने के लिए आपके स्मार्टफोन में यह फीचर पहले से मौजूद होना चाहिए. अगर आपके फोन में मोशन फोटो कैप्चर करने की क्षमता नहीं है, तब भी आप दूसरों से भेजी गई मोशन फोटो देख सकेंगे.

एक और नया अपडेट रास्ते में

मोशन फोटो के अलावा, व्हाट्सऐप एक और अहम फीचर पर काम कर रहा है. इसके तहत यूज़र अपने फोन नंबर की जगह यूज़रनेम शेयर कर सकेंगे. इससे चैटिंग का अनुभव और भी सुरक्षित हो जाएगा और प्राइवेसी बेहतर होगी.

कुल मिलाकर, व्हाट्सऐप का मोशन फोटो फीचर न सिर्फ फोटो शेयरिंग को मज़ेदार बनाएगा, बल्कि यादों को और जीवंत तरीके से सहेजने में मदद करेगा. वहीं, यूज़रनेम फीचर यूज़र्स को अपनी पहचान साझा करने का एक नया और सुरक्षित तरीका देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रतनपुर के सिद्ध शक्तिपीठ महामाया मंदिर में निर्विरोध चुनाव,…- भारत संपर्क| CBSE foreign languages : जर्मन, मंदारिन, जापानी, फ्रेंच जैसी विदेशी भाषाएं…| Sitaare Zameen Par Budget: ‘सितारे जमीन पर’ 122 करोड़ में बनी, 276 करोड़ थिएटर… – भारत संपर्क| क्राइम पेट्रोल देखकर की प्रेमी की हत्या… घर बुलाकर लाठी-डंडों से पीटा, चे… – भारत संपर्क| WhatsApp पर फोटो शेयर करना होगा आसान, आ रहा है ये तगड़ा फीचर – भारत संपर्क