पिज्जा खाना छोड़ देंगे जब देखेंगे ये VIDEO, डोमिनोज को मांगनी पड़ी माफी | Domino’s…

0
पिज्जा खाना छोड़ देंगे जब देखेंगे ये VIDEO, डोमिनोज को मांगनी पड़ी माफी | Domino’s…
पिज्जा खाना छोड़ देंगे जब देखेंगे ये VIDEO, डोमिनोज को मांगनी पड़ी माफी

यह मामला जापान के एक स्टोर का हैImage Credit source: X/@mrjeffu

अगर आप यह सोचकर महंगे रेस्टोरेंट जाना पसंद करते हैं कि वहां बेसिक हाइजीन का अच्छे से खयाल रखा जाता होगा, तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए ही है. हाल ही में डोमिनोज के एक किचन से ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने पिज्जा के शौकीनों को सदमे में डाल दिया है. दरअसल, डोमिनोज का स्टाफ पिज्जा के आटे के साथ ऐसी हरकत करते हुए कैमरे में कैद हुआ है, जिसे देखकर यकीनन आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.

यह मामला जापान के एक स्टोर का है. वायरल हुए वीडियो में डोमिनोज का एक स्टाफ पिज्जा का आटा तैयार करने के दौरान नाक में बार-बार उंगली डालने के बाद उसकी गंदगी को आटे में पोंछता हुआ दिखाई देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब उसका साथी उसे फिल्मा रहा होता है, तब शख्स कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए नाक में उंगली डालता है. फिर उसे पिज्जा के आटे में पोंछ देता है. वीडियो सामने आने के बाद डोमिनोज को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी है.

हे भगवान, नाक में उंगली कर पिज्जा के आटे में पोछ दिया

जापान टुडे के अनुसार, डोमिनोज का कहना है कि यह वीडियो बीते सोमवार को लगभग दो बजे अमागासाकी शहर के एक स्टोर में फिल्माया गया था. वीडियो में दिख रहा स्टाफ पार्ट टाइमर था. कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि पिज्जा के आटे का इस्तेमाल नहीं किया गया. क्योंकि, स्टोर को उसी दिन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. कंपनी ने दोनों स्टाफ को बर्खास्त कर दिया है.

डोमिनोज ने बताया कि वीडियो में शामिल कर्मचारियों को रोजगार नियमों का पालन करते हुए दंडित किया जाएगा. इसके साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर भी विचार किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: दिल्ली में दिखा ऐसा इलेक्ट्रिक ट्रक, शॉपिंग छोड़ वीडियो बनाने लगी पब्लिक,…| बस्तर पंडुम में बिखर रही जनजातीय संस्कृति की अनुपम छटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| बादाम या मूंगफली, सेहत के लिए दोनों में से कौन है ज्यादा फायदेमंद? जानें| दिल्ली में टीम इंडिया का मैच कराने पर अड़ी BCCI, प्रदूषण के सवाल को लेकर दि… – भारत संपर्क| गलत AC बढ़ा देगा बिजली बिल, नया AC खरीदते वक्त न करें ये गलतियां – भारत संपर्क