सड़क हादसे में युवक की मौत, अज्ञात वाहन की ठोकर से गई जान, जांच में जूटी पुलिस  – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
सड़क हादसे में युवक की मौत, अज्ञात वाहन की ठोकर से गई जान, जांच में जूटी पुलिस  – भारत संपर्क न्यूज़ …

 

रायगढ़। रायगढ़ (RAIGARH ) जिला के टेरम में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

तमनार के चितवाही का रहने वाला कमल सिदार 23 साल सोमवार को गांव के अपने साथी राधे सिदार के साथ बाईक पर सवार होकर टेरम गया। जहां बाईक को कमल चला रहा था और गांव के तालाब के पास साथी राधे सिदार को उतारकर उसे कुछ देर रूकने की बात कहकर वह बाईक से मेन रोड से कहीं जा रहा था।

Raigarh News; तभी पेट्रोल पंप के पास मुख्य मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जबरदस्त ठोकर मार दिया। इससे कमल के सिर व शरीर के अन्य हिस्से पर गंभीर चोट पहुंची और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

कमल की मौत के बाद उसका शव वहीं सड़क पर पड़ा हुआ था। तब मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इधर उसका साथी राधे तालाब के पास काफी देर तक खड़ा था। कई घंटे बीतने के बाद राधे ने उसकी तालाश के लिए मुख्य रोड पर आगे बढ़ा तो उसने देखा कि लोगों की भीड़ इक्ट्ठी है और उसके साथी की मौत हो गई है। ऐसे में वह तो बाल बाल बच गया।

आरोपी की पतासाजी की जा रही
घरघोड़ा पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले में अज्ञात वाहन व आरोपी का कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि आसपास व पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फूटेज खंगाले जाएंगे। ताकि घटना से जुड़ी कुछ जानकारी मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क| Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क| 3,999 रुपये वाले ईयरबड्स, क्या boAt और JBL को दे सकते हैं टक्कर? – भारत संपर्क