अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी- भारत संपर्क
अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी
कोरबा। अमलडीहा गांव में सूरज सूर्यवंशी नामक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान दे दी। उरगा पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय सूरज सूर्यवंशी पत्नी से अलग रह रहा था। इसके पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं। उसके द्वारा अज्ञात कारण से जहरीले पदार्थ का सेवन किए जाने से स्थिति बिगड़ गई। जिस पर उसे अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की गई। इस दौरान जहर का असर ज्यादा होने से उसे नहीं बचाया जा सका। प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस ने 174 के अंतर्गत मर्ग कायम किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।