अचेत हालत में जमीन पर पड़ा मिला छत पर सोया युवक- भारत संपर्क

0

अचेत हालत में जमीन पर पड़ा मिला छत पर सोया युवक

कोरबा। शादी कार्यक्रम से लौटा युवक दोस्तों के साथ छत पर सो गया। आधी रात ठंड लगने पर सारे दोस्त कमरे में सोने चले गए, जब उनकी नींद सुबह खुली तो छत में सो रहा युवक जमीन पर घायल पड़ा मिला। उसे आनन फानन इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया है। मामले में पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत कोहड़िया में दिलहरण श्याम निवास करता है। उसका 26 वर्षीय पुत्र संजू श्याम बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम कोनकोना में रहने वाली दीदी के घर गया हुआ था। वह शनिवार की देर शाम दोस्तों के साथ शादी देखने मानिकपुर गया था, जहां से सभी दोस्त देर रात घर लौटे और छत पर सो गए। आधी रात के बाद ठंड का अहसास होने पर दोस्त छत से नीचे उतर कमरे में चले गए, जबकि संजू छत पर ही सोया हुआ था। रविवार की तड़के नींद खुलने पर दोस्तों ने छत पर जाकर देखा तो संजू गायब था। उन्होंने खोजबीन शुरू की तो संजू रोड किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला। उसके सिर पर गंभीर चोंट के निशान दिखाई दे रहे थे। इस बात की जानकारी होते ही परिजनों ने आनन फानन संजू को इलाज के लिए पोंड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दाखिल कराया, जहां से उसे सघन उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। उसका इलाज रायपुर के मेकाहारा में चल रहा है। घटना को लेकर दोस्तों ने अनभिज्ञता जाहिर की है, जिससे संभावना जताई जा रही है कि युवक छत से गिरकर घायल हुआ होगा। हालांकि पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: इस पिता ने अपनाया शादी में शगुन लेने का डिजिटल ट्रेंड! वीडियो देख लोगों…| VIDEO: पापा से लिपटकर रोने लगी जेमिमा रॉड्रिग्ज, भारत को जीत दिलाने के बाद … – भारत संपर्क| किराया जमा नहीं करने पर जेल परिसर की चार दुकानें सील, 1 लाख 29 हजार की वसूली – भारत संपर्क न्यूज़ …| थाईलैंड-कंबोडिया विवाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को जिनपिंग ने नकारा – भारत संपर्क| CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता – भारत संपर्क न्यूज़ …