चोरी करने घुसा युवक पकड़ाया, बस्ती के लोगों ने की पिटाई- भारत संपर्क

0

चोरी करने घुसा युवक पकड़ाया, बस्ती के लोगों ने की पिटाई

कोरबा। चोरी की नियत से घर में घुस रहे चोर को मोहल्लेवासियों ने घेरा बंदी कर पकड़ा और उसकी जमकर खातिरदारी की। जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आईबीपी बस्ती में शनिवार की तड़के सुबह कुछ चोर चोरी करने की नियत से घुस आए। इस बीच चोरों की सुगबुगाहट से घर वाले जग गए। चोर चोर का शोर मचा जिसके बाद मुहल्ले वाले भी नींद से उठकर हरकत में आ गए। चोर भी डर से इधर उधर भागने लगे। मोहल्लेवासियों ने घेराबंदी की जिसके एक चोर को धर दबोचा गया। चोर अर्धनग्न अवस्था में केवल एक गमछा बांधे हुए था। पूछने पर पता चला कि वो लोग इसी तरह से चोरी करते हैं, और अपने कपड़े को घर से थोड़ी दूर छुपा कर रखे हुए है। चोर के पकड़े जाने की सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चोर को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस की पूछताछ में पता चला चोर का नाम परमेश्वर यादव है को की ग्राम कुचेना से लगे गंगानगर का निवासी है। वह अपने दो अन्य साथियों के साथ यहां आई बी पी प्लांट के सामने खड़े ट्रकों में डीजल चोरी करने आए हुए थे। मोहल्ले वालों के शोर मचाने पर साथी चोर भाग खड़े हुए यह अकेला पकड़ में आ गया। फिलहाल पुलिस ने पकड़ में आए चोर कोआवश्यक कानूनी कार्यवाही कर जेल दाखिल कर दिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के प्लेऑफ का शेड्यूल तय, ये टीमें एक मैच हारते ही हो जाएंगी बाहर – भारत संपर्क| 10 साल बाद बॉलीवुड में करणवीर मेहरा की धमाकेदार वापसी! इस मशहूर निर्देशक ने दिया… – भारत संपर्क| IIT Delhi इसी सत्र से लागू करेगा नया पाठयक्रम, बीटेक में अनिवार्य होगी एआई की…| मुख्यमंत्री ने बिरहोर महिलाओं को सौंपी पक्के आवास की चाबी- भारत संपर्क| कोमा में गई कैंसर पीड़ित पत्नी को मौत के मुंह से वापस ले आया पति, 2 करोड़ से अधिक…