तिरपाल बांधते समय युवक हुआ हादसे का शिकार- भारत संपर्क

0

तिरपाल बांधते समय युवक हुआ हादसे का शिकार

कोरबा। एनटीपीसी प्लांट अंतर्गत सायलो में राखड लदान के लिए पहुंचे ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीएल 7538 का चालक दीपक आयाम पिता राजपाल आयाम उम्र 32 वर्ष अपने ट्रेलर के ऊपर चढक़र तिरपाल को बांध रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्राले के भीतर गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां ट्राले के भीतर दर्द से कराह रहा था। राखड़ लदान के लिए पहुंचे अन्य ट्रेलर चालक व परिचालक ने ट्रेलर के अंदर से दर्द से चिल्लाने की आवाज सुनी। जिस पर ट्राले के पिछले हिस्से को हल्का उठाकर झांक कर देखा तो घायल चालक दर्द से कराह रहा था। सभी ने घायल को अस्पताल ले जाने आसपास वाहन ढूंढना शुरू किया। मौके पर कुछ जानकर लोगों ने एनटीपीसी के अधिकारियों से संपर्क कर घायल को जल्द से जल्द अस्पताल ले जाने एंबुलेंस अथवा वाहन व्यवस्था की बात कही। जिस पर एनटीपीसी के अधिकारीयों ने डायल 112 को कॉल कर लेने की बात कही। प्रबंधन द्वारा किसी तरह की मदद नहीं मिली। जिस पर चालकों ने डायल 112 को कॉल किया गया। दर्री डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, जिसमें तैनात आरक्षक सुरोत्तम देवांगन और चालक कपिंद्र ने आसपास उपस्थित चालक और परिचालक की मदद से घायल को भारी भरकम ट्राले के पिछले हिस्से को उठवाकर बाहर निकला और डायल 112 वाहन के माध्यम से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल युवक का इलाज जारी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CPL 2025: 48 घंटे में टूटा प्रीति जिंटा का सपना, टीम को मिले 2 मौके, फिर भी… – भारत संपर्क| सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत झिमकी में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन..विधायक…- भारत संपर्क| Tips And Tricks: प्याज दूर कर सकता है इतनी परेशानियां, जानें किन तरीकों से करें…| H-1B वीजा को लेकर बढ़ी टेंशन, ट्रंप ने बदला नियम, लाखों भारतीयों पर पड़ेगा असर – भारत संपर्क| Box Office Collection: निशाने से चूक गई ‘निशांची’, ‘अजेय’ भी पिछड़ी… ‘जॉली VS… – भारत संपर्क