स्कॉर्पियो की ठोकर से युवक की मौत, 2 घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
स्कॉर्पियो की ठोकर से युवक की मौत, 2 घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़ टॉप न्यूज 20 अगस्त। खरसिया क्षेत्र के बोतल्दा के पास सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। वहीं पीछे बैठी 11 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। वहां से बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है।


इस संबंध में जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर 2 बजे स्कार्पियो क्रमांक सीजी एई 8412 के चालक ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक बांगो कालोनी ठुसेकेला निवासी निखिल दास महंत (21) के सिर में चोट लगने और अधिक खून बहने की वजह से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बाइक में सवार एक मेघावी महंत(11) को गंभीर अवस्था में रायगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। मयंक दास 14 को भी मामूली चोट लगने की बात कही जा रही है।
पुलिस के अनुसार बाइक में सवार मेघावी महंत और मयंक (14) कोरबा के बालको से रक्षा बंधन के अवसर पर खरसिया के बांगो कालोनी आए थे। खरसिया के बांगो कालोनी ठुसेकेला निवासी निखिल के साथ खरसिया की तरफ किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे। इस दौरान घटना हो गई। हादसे के बाद सड़क पर क्षतिग्रस्त बाइक और घायल।
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के दूसरे दिन मंगलवार को शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया है।

शराब घोटाला : हाईकोर्ट ने सभी 13 याचिकाओं को किया ख़ारिज, टुटेजा को मिली अंतरिम राहत भी खारिज
करैत सांप ने मां के साथ जमीन पर सो रही मासूम को डसा, बच्ची की मौत, मां का उपचार जारी
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क| ‘मैं ADG बोल रहा हूं’… फर्जी IPS बन धमकाता था, लोग डर के मारे पकड़ा देते…