वेदांता स्किल स्कूल से युवा बन रहे स्वावलंबी, स्थापना के बाद…- भारत संपर्क
वेदांता स्किल स्कूल से युवा बन रहे स्वावलंबी, स्थापना के बाद से 11 हजार से अधिक युवा हो चुके हैं लाभान्वित, युवाओं के समग्र विकास की पहल कर रहा बालको
कोरबा। बालको अपने विभिन्न पहल के माध्यम से युवाओं को स्वावलंबी बना रहा है। वेदांता स्क्लि स्कूल के माध्यम से युवाआें को रोजगारपरक कौशल सिखाया जा रहा है। जिससे उनके जीवन में बदलाव आ रहा है। एक विकसित राष्ट्र के निर्माण युवाओं की भूमिका को समझते हुए भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड कंपनी बालको ने कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करके युवाओं को मजबूत बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को लगातार आगे बढ़ाया है। बालको युवाओं के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिक सहभागिता सत्र के साथ शैक्षिक और शिक्षण संसाधन का अवसर प्रदान कर रहा है। बालको की युवा-केंद्रित पहल वेदांता स्किल स्कूल आर्थिक स्थिति की वजह से स्कूल छोड़ने और बेरोजगार ग्रामीण युवा आबादी के जीवन में बदलाव ला रहा है। अपनी स्थापना के बाद से 11,000 से अधिक युवाओं को रोजगारपरक कौशल से लाभान्वित कर रहा है। यह छह आवश्यक ट्रेडों में नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण और तकनीकी कौशल के साथ-साथ 90 से अधिक प्रशिक्षुओं को संचार, सुरक्षा, कानूनी अधिकार और माहवारी स्वास्थ्य जैसे व्यवहारिक शिक्षा प्रदान करता है। वेदांता स्किल स्कूल प्रशिक्षु प्रतिभा प्रमुख कपड़ा कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि वेदांता स्किल स्कूल में दाखिला लेना मेरे जीवन के सबसे अहम निर्णयों में से एक है। आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए बालको वेदांता स्किल स्कूल का आभार जताते हुए कहा कि संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने से उसे अपने परिवार की देखभाल करने में मदद मिल रही है। संस्थान ने जीवन को बदलने और आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
बाक्स…
प्रोजेक्ट कनेक्ट से 2500 को लाभा
प्रोजेक्ट कनेक्ट के अंतर्गत बालको ने सेमा विषयों (विज्ञान, अंग्रेजी, गणित और लेखा) पर बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ उपचारात्मक कक्षाएं, व्यक्तिगत ट्यूशन, करियर मार्गदर्शन प्रदान करके 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को सर्वोपरि सहायता प्रदान करके एक अनुकूल सीखने का माहौल बनाने का लगातार प्रयास किया है। बालको के कनेक्ट परियोजना से लगभग 2500 युवा लाभान्वित हुए हैं। कनेक्ट परियोजना के साथ-साथ साइंस मित्र, ग्रीष्म और शीतकालीन शिविर पहलों में बालको कर्मचारियों के भी सत्र शामिल हैं जो अपना अनुभव साझा करके छात्रों को प्रोत्साहित करने का काम किये हैं।
बाक्स…
युवा कार्यबल निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका
कंपनी के कार्यबल में लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा युवा कर्मचारियों की है जिनके कौशल विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम लागू किया गया है। जिससे तेजी से बढ़ते वैश्विक मांगों के साथ तालमेल बिठाया जा सके। भविष्य की धातु एल्यूमिनियम के उत्पादन में बालको का युवा कार्यबल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है जो लगातार बढ़ रही वैश्विक प्रतिस्पर्धा में कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने के लिए आवश्यक है।