जलाभिषेक के लिए अमरकंटक जा रहे युवकों को तेज रफ्तार कार ने…- भारत संपर्क

0
जलाभिषेक के लिए अमरकंटक जा रहे युवकों को तेज रफ्तार कार ने…- भारत संपर्क




जलाभिषेक के लिए अमरकंटक जा रहे युवकों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक युवक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल – S Bharat News























सावन के महीने में धार्मिक नगरी अमरकंटक की यात्रा पर जा रहे युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए बिलासपुर लाया गया है। इस घटना से पूरे तखतपुर क्षेत्र में शोक की लहर है। तखतपुर से अमरकंटक घुमने के लिए गए युवकों के समूह में से एक युवक की कार दूर्घटना में मौत हो गई है वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसे उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स लाया गया है।

सावन सोमवार होने के कारण तखतपुर के आजाद नगर मोहल्ले से लगभग 30 युवक अमरकंटक में जलाभिषेक करने के लिए जा रहे थे । सभी अपने अपने दूपहिया वाहन से जा रहे थे और जब वे पेण्ड्रा के रेल्वे फाटक के पास पहुंचें थे तभी अनियंत्रित गति से आ रही अज्ञात कार चालक ने ठोकर मार दिया। जिससे घटना स्थल पर ही राहुल सूर्यवंशी की मृत्यु हो गई वहीं एक और युवक सुखदेव कुर्रे गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल 108 की सहायता से सिम्स बिलासपुर उपचार के लिए लाया गया है ।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस्पात टाइम्स के 16 वें स्थापना दिवस पर विशेष – भारत संपर्क न्यूज़ …| प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का…- भारत संपर्क| *ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर गांव में मना जमकर जश्न, बाजे…- भारत संपर्क| राजस्थान में 4th क्लास भर्ती के लिए 24 लाख से अधिक आवेदन, बीटेक-पीएचडी चपरासी…| Viral Video: गाड़ी की सीट बेल्ट से बंदे ने बनाया घर का लॉक, जुगाड़ की पराकाष्ठा देख…