जलाभिषेक के लिए अमरकंटक जा रहे युवकों को तेज रफ्तार कार ने…- भारत संपर्क


सावन के महीने में धार्मिक नगरी अमरकंटक की यात्रा पर जा रहे युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए बिलासपुर लाया गया है। इस घटना से पूरे तखतपुर क्षेत्र में शोक की लहर है। तखतपुर से अमरकंटक घुमने के लिए गए युवकों के समूह में से एक युवक की कार दूर्घटना में मौत हो गई है वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसे उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स लाया गया है।

सावन सोमवार होने के कारण तखतपुर के आजाद नगर मोहल्ले से लगभग 30 युवक अमरकंटक में जलाभिषेक करने के लिए जा रहे थे । सभी अपने अपने दूपहिया वाहन से जा रहे थे और जब वे पेण्ड्रा के रेल्वे फाटक के पास पहुंचें थे तभी अनियंत्रित गति से आ रही अज्ञात कार चालक ने ठोकर मार दिया। जिससे घटना स्थल पर ही राहुल सूर्यवंशी की मृत्यु हो गई वहीं एक और युवक सुखदेव कुर्रे गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल 108 की सहायता से सिम्स बिलासपुर उपचार के लिए लाया गया है ।
error: Content is protected !!